ETV Bharat / entertainment

Priyanka Chopra Necklace: अरबों...OMG! मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा ने पहना इतना महंगा डायमंड नेकलेस, कीमत जान खुला रह जाएगा मुंह - प्रियंका चोपड़ा डायमंड नेकलेस प्राइस

देसी गर्ल का हर अंदाज एकदम अलग हटकर रहता है. अपने फैशन या स्टाइल से नहीं बल्कि इस बार Met Gala 2023 में प्रियंका अपने बेहद महंगे डायमंड नेकलेस को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 11:01 PM IST

Updated : May 3, 2023, 1:18 PM IST

मुंबई: ग्लोबल स्टार और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को अच्छे से पता है कि सुर्खियों में डायमंड की तरह कैसे चमकना है. मेट गाला 2023 में बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. ऐसे में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा प्रियंका चोपड़ा नहीं...नहीं उनके डायमंड नेकलेस की हो रही है. इवेंट में प्रियंका चोपड़ा 204 करोड़ रुपये के अपने मेट गाला डायमंड नेकलेस पहनकर पहुंची, जिस पर सभी की नजरें थम गईं. कीमत तो और भी अचंभे में डालेन वाली है.

Priyanka Chopra Neckless
प्रियंका चोपड़ा का डायमंड नेकलेस

बता दें कि प्रियंका अपेन फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई हुई हैं. रेड कार्पेट पर हो या फैमिली के साथ मस्ती करना उनका फैशन, स्टाइल और आउटफिट एक अलग ही पहचान बनाता है. ऐसे में फैंस को अट्रैक्ट करने में वह कभी भी पीछे नहीं रहती हैं. ताजा मामला मेट गाला 2023 से है, जहां देसी गर्ल 11.6 कैरेट के हीरे की हार को पहनकर इवेंट में पहुंची तो चमक बिखेर दीं. ऐसे में देसी गर्ल का मेट गाला लुक चर्चा का विषय बन गया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायमंड नेकलेस के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.

प्रियंका चोपड़ा मेट गाला में ब्लैक आउटफिट संग निक के साथ ट्विनिंग करती दिखीं. प्रियंका ने थाई-हाई-स्लिट ब्लैक एंड व्हाइट वैलेंटिनो गाउन पहन रखा है. सफेद दस्ताने और बेल आस्तीन के साथ उन्होंने आउटफिट को पेयर किया. बुलगारी स्टेटमेंट नेकलेस और ड्रॉप ईयररिंग्स ने उनके लुक को पूरा किया. वहीं, निक ने एक वैलेंटिनो लेदर ब्लेजर सफेद शर्ट, काली पैंट और एक घड़ी पहनी थी. प्रियंका के गले में एक शानदार नीला हीरा था जो दुर्लभ है. आगे बता दें कि बुलगारी मूल्यवान रत्न है. जानकारी के अनुसार 11.6 कैरेट के हीरे के हार की कीमत 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो लगभग 204 करोड़ रुपये का है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका की अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल हाल ही में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर वेबसीरीज है. इसके साथ ही प्रियंका जी ले जरा में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Met Gala 2023: ब्लैक वैलेंटिनो ड्रेस में दिखे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, देखें वीडियो

मुंबई: ग्लोबल स्टार और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को अच्छे से पता है कि सुर्खियों में डायमंड की तरह कैसे चमकना है. मेट गाला 2023 में बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. ऐसे में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा प्रियंका चोपड़ा नहीं...नहीं उनके डायमंड नेकलेस की हो रही है. इवेंट में प्रियंका चोपड़ा 204 करोड़ रुपये के अपने मेट गाला डायमंड नेकलेस पहनकर पहुंची, जिस पर सभी की नजरें थम गईं. कीमत तो और भी अचंभे में डालेन वाली है.

Priyanka Chopra Neckless
प्रियंका चोपड़ा का डायमंड नेकलेस

बता दें कि प्रियंका अपेन फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई हुई हैं. रेड कार्पेट पर हो या फैमिली के साथ मस्ती करना उनका फैशन, स्टाइल और आउटफिट एक अलग ही पहचान बनाता है. ऐसे में फैंस को अट्रैक्ट करने में वह कभी भी पीछे नहीं रहती हैं. ताजा मामला मेट गाला 2023 से है, जहां देसी गर्ल 11.6 कैरेट के हीरे की हार को पहनकर इवेंट में पहुंची तो चमक बिखेर दीं. ऐसे में देसी गर्ल का मेट गाला लुक चर्चा का विषय बन गया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायमंड नेकलेस के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.

प्रियंका चोपड़ा मेट गाला में ब्लैक आउटफिट संग निक के साथ ट्विनिंग करती दिखीं. प्रियंका ने थाई-हाई-स्लिट ब्लैक एंड व्हाइट वैलेंटिनो गाउन पहन रखा है. सफेद दस्ताने और बेल आस्तीन के साथ उन्होंने आउटफिट को पेयर किया. बुलगारी स्टेटमेंट नेकलेस और ड्रॉप ईयररिंग्स ने उनके लुक को पूरा किया. वहीं, निक ने एक वैलेंटिनो लेदर ब्लेजर सफेद शर्ट, काली पैंट और एक घड़ी पहनी थी. प्रियंका के गले में एक शानदार नीला हीरा था जो दुर्लभ है. आगे बता दें कि बुलगारी मूल्यवान रत्न है. जानकारी के अनुसार 11.6 कैरेट के हीरे के हार की कीमत 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो लगभग 204 करोड़ रुपये का है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका की अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल हाल ही में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर वेबसीरीज है. इसके साथ ही प्रियंका जी ले जरा में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Met Gala 2023: ब्लैक वैलेंटिनो ड्रेस में दिखे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, देखें वीडियो

Last Updated : May 3, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.