हैदराबाद: Priyanka Chopra On Chhello Show: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड की यह देसी गर्ल अब विदेशों में अपने हुस्न का जलवा दिखा रही हैं. भले ही प्रियंका शादी के बाद बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन उनकी शोहरत की तूती आज भी बोलती है. अब प्रियंका के खबरों में आन वजह है कि उन्होंने गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' (Chhello Show) देखी है. 'छेल्लो शो' भारत की ओर से 95वें अकेडमी पुरस्कार (ऑस्कर अवार्ड 2023) (Oscar 2023) के लिए गई हुई है. इससे पहले लॉस एंजिलेस में प्रियंका ने फिल्म को देखा और इसकी जमकर तारीफ की.
9 साल के बच्चे की जिंदगी के ईद-गिर्द घूमने वाली इस फिल्म को देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपना रिएक्शन देते हुए, सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट शेयर किया है. प्रियंका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के एक बाल कलाकार भविन राबरी संग तस्वीर भी साझा की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रियंका ने इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'मैं हमेशा उस इंडस्ट्री का साथ देती आई हूं, जिसने मुझे सब कुछ सिखाया है, जो भी मैं अपने काम के बारे में जानती हूं, मुझे इंडियन सिनेमा से आने वाली शानदार फिल्मों पर बहुत गर्व है, छेल्लो शो उनमें से एक खास फिल्म है. टीम को गुड लक और जाओ और ऑस्कर ले आओ. लॉस एंजेलिस में 'छेल्लो शो' के प्रीमियर के लिए मेकर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद'.
'छेल्लो शो' ऑस्कर के लिए गई
95वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की ओर से 'छेल्लो शो' (Chhello Show), जिसका नाम 'द लास्ट फिल्म शो' भी है, को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी के लिए भेजा गया है. यह फिल्म बीती साल की 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.
प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा है, 'एक रीजनल भाषा फिल्म को भारत की ओर से ऑफिशियल रूप से भेजा गया है. डायरेक्टर पान नलिन की ये फिल्म एक बेहतरीन और शानदार फिल्म है, जिसकी कहानी महज 9 साल के एक बच्चे का सिनेमा के लिए अनोखा लगाव दिखाती है.'
बता दें, इस फिल्म लीड रोल प्ले करने वाले चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का बीते साल फिल्म की रिलीज से पहली ही कैंसर के चलते निधन हो गया था.
ये भी पढे़ं : Farah Khan B'Day: आइटम नंबर की 'क्वीन' कोरियोग्राफर ने बॉलीवुड को दिए ये हिट गाने