ETV Bharat / entertainment

'मैं इकलौती Millennium Miss World, दूसरा कोई नहीं'- प्रियंका चोपड़ा

author img

By

Published : May 3, 2023, 7:58 PM IST

'सिटाडेल' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक चैट शो में अपने मिस वर्ल्ड के दिनों को याद करते हुए खुद को इकलौती 'मिलेनियम मिस वर्ल्ड' बताया. आइए एक नजर डालते हैं उनके इस पूरे बयान पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने एक चैट में अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई खुसाले किए है. इस दौरान उन्होंने अपने मिस वर्ल्ड के दिनों को याद किया. उन्होंने लंदन में मिलेनियम डोम में आयोजित पेजेंट के बारे में बताया. उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह इकलौती 'मिलेनियम मिस वर्ल्ड' थीं.

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद वह 30 से अधिक सालों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह इकलौती मिलेनियम मिस वर्ल्ड विजेता थीं. उन्होंने प्रतियोगिता के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट किया था.

प्रियंका ने इस बारे में भी बात की कि उन्हें मिस इंडिया 2000 के लिए चुने जाने के बारे में कैसे पता चला और उस समय अपनी मां मधु चोपड़ा को बताया कि वह इतनी फेमस हैं कि मिस इंडिया पेजेंट के रनर भी उन्हें जानते थे. प्रियंका ने यह भी बताया कि उनकी अपने बारे में 'हाई ओपिनियन' थी. उस समय वह अमेरिका से भारत लौटी थीं.

मिस इंडिया पेजेंट के लिए मिले 30 दिन
प्रियंका ने बताया, 'मिस इंडिया पेजेंट रनर्स ने हमें तैयारी के लिए 30 दिन दिए थे. अब, मैं एक प्रतियोगी लड़की हूं और मैं बहुत तैयारी के लिए तैयार हूं. प्रतियोगिता में मुझे छोड़कर हर कोई एक मॉडल था. उन्होंने हमें बाल और श्रृंगार, भाषण, बोलने, बात करने, चलने के लिए स्पेशलिस्ट से मिलवाया. यह सब 30 दिनों में हुआ. मैंने बस देखा, सीखा, और सीखा, और जितना मैं कर सकती थी उतना ऑब्जर्व करके के सीख लिया.'

प्रियंका ने मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट में दुनिया भर की 96 महिलाओं के खिलाफ कैसे प्रतिस्पर्धा की, इस बारे में बात की. उन्होंने शो के जरिए बताया, 'मैं 18 साल की थी. जेरी स्प्रिंगर उस साल हमारे मेजबान थे. यह बात लंदन की है. इसे मिलेनियम ईयर (सहस्राब्दी वर्ष) कहा जाता था. तो मैं मिलेनियम मिस वर्ल्ड हूं. मुझे लगता है कि हमारे लाइफटाइम में कोई दूसरा नहीं होगा. यह (मिस वर्ल्ड पेजेंट) मेरे लिए जीवन और मृत्यु का मेटर था. मेरे लिए और कुछ मायने नहीं रखता था. मैं एक एथलीट की तरह महसूस कर रही थी. मेरे लिए यह ऐसा था, 'अब जब मैं यहां हूं, तो मैं इसे खो नहीं सकती. मैं बहुत करीब हूं, बहुत करीब हूं. मैंने इसके लिए कोई लक्ष्य नहीं रखा था, लेकिन अब जब मैं यहां हूं, तो मुझे फिनिश लाइन दिखाई दे रही है.' यह सिर्फ इतना था कि मैं प्रतिस्पर्धी हूं.'

प्रियंका का फिल्म में डेब्यू
मिस वर्ल्ड 2000 का ताज पहनाने के बाद प्रियंका ने फिल्मों में डेब्यू किया. तमिल फिल्म 'थमिजान' (2002) में अभिनय की शुरुआत की. उसके बाद उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' (2003) आई.

यह भी पढ़ें: '...और मेरा पूरा करियर खत्म', इस वजह से 'Deep Depression' में चली गई थीं प्रियंका चोपड़ा

मुंबई: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने एक चैट में अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई खुसाले किए है. इस दौरान उन्होंने अपने मिस वर्ल्ड के दिनों को याद किया. उन्होंने लंदन में मिलेनियम डोम में आयोजित पेजेंट के बारे में बताया. उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह इकलौती 'मिलेनियम मिस वर्ल्ड' थीं.

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद वह 30 से अधिक सालों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह इकलौती मिलेनियम मिस वर्ल्ड विजेता थीं. उन्होंने प्रतियोगिता के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट किया था.

प्रियंका ने इस बारे में भी बात की कि उन्हें मिस इंडिया 2000 के लिए चुने जाने के बारे में कैसे पता चला और उस समय अपनी मां मधु चोपड़ा को बताया कि वह इतनी फेमस हैं कि मिस इंडिया पेजेंट के रनर भी उन्हें जानते थे. प्रियंका ने यह भी बताया कि उनकी अपने बारे में 'हाई ओपिनियन' थी. उस समय वह अमेरिका से भारत लौटी थीं.

मिस इंडिया पेजेंट के लिए मिले 30 दिन
प्रियंका ने बताया, 'मिस इंडिया पेजेंट रनर्स ने हमें तैयारी के लिए 30 दिन दिए थे. अब, मैं एक प्रतियोगी लड़की हूं और मैं बहुत तैयारी के लिए तैयार हूं. प्रतियोगिता में मुझे छोड़कर हर कोई एक मॉडल था. उन्होंने हमें बाल और श्रृंगार, भाषण, बोलने, बात करने, चलने के लिए स्पेशलिस्ट से मिलवाया. यह सब 30 दिनों में हुआ. मैंने बस देखा, सीखा, और सीखा, और जितना मैं कर सकती थी उतना ऑब्जर्व करके के सीख लिया.'

प्रियंका ने मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट में दुनिया भर की 96 महिलाओं के खिलाफ कैसे प्रतिस्पर्धा की, इस बारे में बात की. उन्होंने शो के जरिए बताया, 'मैं 18 साल की थी. जेरी स्प्रिंगर उस साल हमारे मेजबान थे. यह बात लंदन की है. इसे मिलेनियम ईयर (सहस्राब्दी वर्ष) कहा जाता था. तो मैं मिलेनियम मिस वर्ल्ड हूं. मुझे लगता है कि हमारे लाइफटाइम में कोई दूसरा नहीं होगा. यह (मिस वर्ल्ड पेजेंट) मेरे लिए जीवन और मृत्यु का मेटर था. मेरे लिए और कुछ मायने नहीं रखता था. मैं एक एथलीट की तरह महसूस कर रही थी. मेरे लिए यह ऐसा था, 'अब जब मैं यहां हूं, तो मैं इसे खो नहीं सकती. मैं बहुत करीब हूं, बहुत करीब हूं. मैंने इसके लिए कोई लक्ष्य नहीं रखा था, लेकिन अब जब मैं यहां हूं, तो मुझे फिनिश लाइन दिखाई दे रही है.' यह सिर्फ इतना था कि मैं प्रतिस्पर्धी हूं.'

प्रियंका का फिल्म में डेब्यू
मिस वर्ल्ड 2000 का ताज पहनाने के बाद प्रियंका ने फिल्मों में डेब्यू किया. तमिल फिल्म 'थमिजान' (2002) में अभिनय की शुरुआत की. उसके बाद उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' (2003) आई.

यह भी पढ़ें: '...और मेरा पूरा करियर खत्म', इस वजह से 'Deep Depression' में चली गई थीं प्रियंका चोपड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.