मुंबई: 'सिटाडेल' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि एक बॉटक्ड (खराब) सर्जरी के बाद वह 'डीप डिप्रेशन' में चली गई थीं, जिससे उनका करियर लगभग खत्म हो गया था. सोमवार को एक चैट शो में बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' ने उस समय को याद किया, जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उस दौरान उन्होंने नेजल कैविटी की सर्जरी कराई थी.
सोमवार को प्रियंका चोपड़ा एक चैट शो में पहुंची. शो के दौरान उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि नाक की खराब सर्जरी के बाद उन्हें तीन फिल्मों से निकाल दिया गया था. यह उनके करियर का सबसे बुरा दौर था. एक्ट्रेस ने बताया, 'मेरा चेहरा पूरी तरह से अलग दिख रहा था, जिसके वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थी. उनका मानना था कि उनका बॉलीवुड करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था. अपने रूप-रंग को लेकर 2000 की मिस वर्ड ने तो अपने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया था.'
-
.@priyankachopra was surprised when she got invited to partake in the Miss India pageant … because she didn’t know her parents had signed her up. pic.twitter.com/uH3adKdrnV
— Stern Show (@sternshow) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@priyankachopra was surprised when she got invited to partake in the Miss India pageant … because she didn’t know her parents had signed her up. pic.twitter.com/uH3adKdrnV
— Stern Show (@sternshow) May 2, 2023.@priyankachopra was surprised when she got invited to partake in the Miss India pageant … because she didn’t know her parents had signed her up. pic.twitter.com/uH3adKdrnV
— Stern Show (@sternshow) May 2, 2023
इस बुरे दौर में प्रियंका चोपड़ा के पिता ने उनकी मदद की. प्रियंका चोपड़ा ने बताया किया, 'मैं इससे डर गई थी, लेकिन वह ऐसा था, 'मैं तुम्हारे साथ कमरे में रहूंगी.' फिर मेरे पिता ने मेरा हाथ थामा और मुझे अपना आत्मविश्वास वापस बनाने में मदद की.'
अपनी चैट के दौरान प्रियंका ने बॉलीवुड फिल्म मेकर अनिल शर्मा की भी सराहना की और अपने करियर में कमबैक करने के लिए उनको श्रेय दिया. निर्देशक ने पहली बार उन्हें लीड एक्ट्रेस की भूमिका का ऑफर दिया था. उन्होंने बताया, 'मुझे यह मुख्य भूमिका निभानी थी और मुझे एक सहायक किरदार में शिफ्ट कर दिया गया. वह फिल्म मेकर बहुत दयालु था. उसने कहा, 'यह एक छोटा सा हिस्सा होगा लेकिन इसे अपना सब कुछ दे दो.' और मैंने किया.'