हैदराबाद : साउथ सिनेमा से साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' की रिलीज की डेट नजदीक आ रही है. 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' का ट्रेलर बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुआ था और जब प्रभास के फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं. फिल्म आगामी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानि फिल्म सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. सेंसर बोर्ड ने प्रभास की 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' को A कैटेगरी सर्टिफिकेट से नवाजा है. इसका मतलब है कि 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' भी बॉक्स ऑफिस गदर मचा रही रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' जितनी या उससे ज्यादा खून-खराबे और मारकाट वाली फिल्म है.
-
Censor done for #SalaarCeaseFire 🔥
— Hombale Films (@hombalefilms) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Get ready for an intense ‘𝐀’ction drama in cinemas from December 22nd 💥#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms @IamJagguBhai @sriyareddy @bhuvangowda84 @RaviBasrur @vchalapathi_art @anbariv… pic.twitter.com/OdP97BN0GZ
">Censor done for #SalaarCeaseFire 🔥
— Hombale Films (@hombalefilms) December 11, 2023
Get ready for an intense ‘𝐀’ction drama in cinemas from December 22nd 💥#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms @IamJagguBhai @sriyareddy @bhuvangowda84 @RaviBasrur @vchalapathi_art @anbariv… pic.twitter.com/OdP97BN0GZCensor done for #SalaarCeaseFire 🔥
— Hombale Films (@hombalefilms) December 11, 2023
Get ready for an intense ‘𝐀’ction drama in cinemas from December 22nd 💥#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms @IamJagguBhai @sriyareddy @bhuvangowda84 @RaviBasrur @vchalapathi_art @anbariv… pic.twitter.com/OdP97BN0GZ
सालार की स्टारकास्ट और डायरेक्टर
फिल्म के निर्माता होम्बले फिल्म्स है. जो केजीफ और कांतारा जैसी मास हिट फिल्म बना चुके हैं. 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' को केजीफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने बनाया है. फिल्म लंबे अरसे से तैयार है और अपनी रिलीज का इंतजार कर रही है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें प्रभास के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर और हिट एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में होंगे.
फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रुति हासन हैं. वहीं, साउथ फिल्मों के 'जग्गू दादा' नाम से मशहूर एक्टर जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और माइम गोपी भी सहायक भूमिका में होंगे. और तो और साल 2023 की हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 फेम एक्ट्रेस सिमरत कौर भी एक सॉन्ग में दिखेंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'एनिमल' से बड़ा कदर काटेगी 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर'
एक्शन पैक्ड, मारदाड़, मारकाट और खून-खराबे से भरी फिल्म एनिमल की तरह 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' को भी A सर्टिफिकेट मिला है. इसका मतलब सीधा है, प्रभास बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' की फ्लॉप से खराब हुई अपनी इमेज की पूर्ति करने उतरेंगे. फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' के ट्रेलर में भी कई दिल दहला देने वाले सीन देखने को मिले हैं. सालार का रनटाइम 2.55 घंटे का है.
अब डंकी का क्या होगा?
सिनेमा की तस्वीर बदल चुकी है. अब ऑडियंस प्यार, मोहब्बत और कॉमेडी-ड्रामा फिल्मों से ज्यादा एक्शन पैक्ड मूवी की ओर भाग रही है. ऐसे में शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' एक्शन से कोसो दूर वाली फिल्म नजर आ रही है. अब देखना होगा कि 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' जैसी A सर्टिफाइ़ड फिल्म आगे डंकी खुद को बॉक्स ऑफिस पर कितने दिन तक जिंदा रख पाती है. 'डंकी' 21 दिसंबर तो 'सालार' 22 दिसंबर को तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. मुकाबला फिलहाल टक्कर का है...क्योंकि दोनों ही स्टारर अपनी-अपनी फिल्म इंडस्ट्री के 'बादशाह' हैं.