मुंबई: 16 जून को रिलीज हुई ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' ट्रेलर के बाद से ही विवादों में रही है. वहीं रिलीज के होने के बाद इसके खराब वीएफएक्स और डायलॉग्स के चलते इसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिसके बाद फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर सामने आए और उन्होंने इस पर सफाई दी. वहीं दूसरे दिन ही फिल्म के मेकर्स ने इसके कुछ डायलॉग्स बदलने की पुष्टी की. और कहा कि जिन डायलॉग्स पर आपत्ति जताई जा रही है उन्हें संशोधित कर फिल्म को इसी हफ्ते रिलीज किया जाएगा.
वहीं अब पॉलीटिशियन भी इसमें अपनी दिलचस्पी लेने लगे हैं. हाल ही में आदिपुरुष के डायलॉग विवाद पर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'वह किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं होने देंगे और सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) फिल्म के संवादों को बारीकी से देखेगा'. विवाद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'सीबीएफसी ने फिल्म के विवादों पर ध्यान देते हुए तय किया है कि वह किसी भी कीमत पर लोगों की भावनाएं आहत नहीं होने देंगे. किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेगी, कम से कम उनकी निगरानी में तो नहीं'.
इसके अलावा पॉलीटीशियन और एक्टर मनोज तिवारी ने भी आदिपुरुष पर चल रहे विवाद पर अपनी बात सामने रखी है. उन्होंने कहा, 'फिल्म में लिखे गए डायलॉग से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. जो कि किसी भी तरह से सही नहीं है, फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर द्वारा फिल्म के डायलॉग बदलने का जो फैसला लिया गया है मैं उसका सम्मान करता हूं'.
-
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…
">रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…
ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित 'आदिपुरुष' वाल्मीकि की रामायण पर आधारित एक पौराणिक कहानी है. यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में काफी धूमधाम से रिलीज हुई. फिल्म में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन, लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह हैं. वहीं देवदत्त नाग बजरंग बली और लंकेश के रूप में सैफ अली खान हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के मेगा बजट के साथ बनाई गई है.