ETV Bharat / entertainment

Fastest 500 crore Movies : सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहुंची 'पठान', ये है टॉप-5 लिस्ट

Fastest 500 crore Movies : 'पठान' समेत ये हैं सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली टॉप 5 इंडयिन फिल्मे. लिस्ट में किस नबंर पर है 'पठान' यहां जानें.

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 12:03 PM IST

Fastest 500 crore Movies
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बिगड़ती किस्मत संवार रही है. बीते तीन-चार साल से बॉयकॉट की मार झेल रहे बॉलीवुड ने 'पठान' की सफलता से एक बार फिर नईं सांसें भरी हैं. फिल्म 'पठान' बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई और देश और दुनिया के थिएटर्स में गदर मचाकर रखा हुआ है. 55 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म 'पठान' ने महज पांच दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ 'पठान' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली टॉप 5 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

2.0 (रोबोट 2)

साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर ने फिल्म 'रोबोट-2' का निर्देशन किया था. फिल्म 29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. 570 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 2.0 ने महज 8 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. 2.0 ने 8 दिनों में 510 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म की लीड स्टारकास्ट में रजनीकांत, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय और ऐमी जैक्सन को देखा गया था.

Fastest 500 crore Movies
रोबोट-2

केजीएफ-2 (KGF-2)

बीते साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ-2' ने इंडियन सिनेमा में भूचाल लाकर रख दिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, केजीएफ-2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4 दिनों में 500 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया था. फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में 560 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 500 करोड़ी क्लब में 'केजीएफ-2' तीसरे नंबर पर है.

Fastest 500 crore Movies
केजीएफ-2

आरआरआर (RRR)

पूरी दुनिया में वाहवाही लूट रही एस.एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' इस रेस में कैसे पीछे रह सकती है. इस फिल्म ने भी महज 4 चार दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 500 करोड़ के क्लब में दूसरा स्थान हासिल किया था. फिल्म का कुल कलेक्शन 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड 2023 जीतकर फिल्म की नजर अब ऑस्कर पर है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है.

Fastest 500 crore Movies
आरआरआर

बाहुबली-2 (Baahubali 2)

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने ही बनाया था. साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म 'बाहुबली-2' ने 3 दिनों में सबसे तेज 508 करोड़ रुपये कमाकर इंडियन सिनेमा के लिए एक नया रिकॉर्ड खड़ा किया था, जो आज तक बरकरार है.

Fastest 500 crore Movies
बाहुबली-2

पठान (Pathaan )

देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही शाहरुख खान की इकलौती बॉलीवुड फिल्म 'पठान' सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. 'पठान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में 550 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है. फिल्म ने पांचवें दिन (रविवार) को 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है और थिएटर्स अभी भी दर्शकों से खचाखच भरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office Collection : ओपनिंग वीकेंड पर 'पठान' का धमाका, 5 दिन में पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बिगड़ती किस्मत संवार रही है. बीते तीन-चार साल से बॉयकॉट की मार झेल रहे बॉलीवुड ने 'पठान' की सफलता से एक बार फिर नईं सांसें भरी हैं. फिल्म 'पठान' बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई और देश और दुनिया के थिएटर्स में गदर मचाकर रखा हुआ है. 55 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म 'पठान' ने महज पांच दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ 'पठान' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली टॉप 5 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

2.0 (रोबोट 2)

साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर ने फिल्म 'रोबोट-2' का निर्देशन किया था. फिल्म 29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. 570 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 2.0 ने महज 8 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. 2.0 ने 8 दिनों में 510 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म की लीड स्टारकास्ट में रजनीकांत, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय और ऐमी जैक्सन को देखा गया था.

Fastest 500 crore Movies
रोबोट-2

केजीएफ-2 (KGF-2)

बीते साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ-2' ने इंडियन सिनेमा में भूचाल लाकर रख दिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, केजीएफ-2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4 दिनों में 500 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया था. फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में 560 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 500 करोड़ी क्लब में 'केजीएफ-2' तीसरे नंबर पर है.

Fastest 500 crore Movies
केजीएफ-2

आरआरआर (RRR)

पूरी दुनिया में वाहवाही लूट रही एस.एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' इस रेस में कैसे पीछे रह सकती है. इस फिल्म ने भी महज 4 चार दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 500 करोड़ के क्लब में दूसरा स्थान हासिल किया था. फिल्म का कुल कलेक्शन 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड 2023 जीतकर फिल्म की नजर अब ऑस्कर पर है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है.

Fastest 500 crore Movies
आरआरआर

बाहुबली-2 (Baahubali 2)

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने ही बनाया था. साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म 'बाहुबली-2' ने 3 दिनों में सबसे तेज 508 करोड़ रुपये कमाकर इंडियन सिनेमा के लिए एक नया रिकॉर्ड खड़ा किया था, जो आज तक बरकरार है.

Fastest 500 crore Movies
बाहुबली-2

पठान (Pathaan )

देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही शाहरुख खान की इकलौती बॉलीवुड फिल्म 'पठान' सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. 'पठान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में 550 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है. फिल्म ने पांचवें दिन (रविवार) को 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है और थिएटर्स अभी भी दर्शकों से खचाखच भरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office Collection : ओपनिंग वीकेंड पर 'पठान' का धमाका, 5 दिन में पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा

Last Updated : Jan 30, 2023, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.