मुंबई: पधारो म्हारो देश...जी हां! खूबसूरती से सजे राजमहल, खूबसूरती से पटे शहर और रंग-बिरंगी शाही रस में डूबे राजस्थान में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. अब बात अगर शादी की हो तो लव बर्ड्स की पहली पसंद राजस्थान ही होता है. खूबसूरती के बीच अपने जीवनसाथी का जिंदगी भर के लिए हाथ थामना एक हसीन सपना है, जो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पूर करने जा रहे हैं. 'रागनीति' से पहले भी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शाही अंदाज में रॉयल वेडिंग कर चुके हैं, यहां देखिए लिस्ट.
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों में से एक हैं. 24 सितंबर 2023 (रविवार) को दोनों फाइनली एक-दूजे का हाथ हमेशा के लिए थामने जा रहे हैं. शादी की कई रस्में धूमधाम के साथ मनाई जा रही हैं और दोनों तैयारियों में व्यस्त हैं. जानकारी के अनुसार 'रागनीति' की शादी उदयपुर के फेमस जल महल में होगी. वास्तव में दृश्य देखने लायक होगी.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर-एक्टर निक जोनस भी राजस्थान में शाही अंदाज में शादी की बंधन में बंधे थे. जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में प्रियंका-निक की शादी हुई थी. प्रियंका और निक ने दो रीति रिवाजों से 1 और 2 दिसंबर को शादी की थी. शादी में प्रियंका ने लाल रंग की तो निक ने ऑफ व्हाइट कलर की आउटफिट को पहन रखा था.
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
फिल्म इंडस्ट्री का खूबसूरत जोड़ा, जो कि हाल ही में शादी की बंधन में बंधा है, जी हां! सही पहचाने हम सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की बात कर रहे हैं. 7 फरवरी को जैसलमेर के शाही सूर्यगढ़ फोर्ट में दोनों ने जिंदगी भर के लिए एक-दूजे का हाथ थामा और सात फेरों के साथ सात वचन देकर एक-दूजे के हो गए. शाही सूर्यगढ़ फोर्ट में दोनों के करीबी रिश्तेदार और सेलेब्स गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे.
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
राजस्थान में ग्रैंड रॉयल वेडिंग करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में ग्लैमरस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और पंजाबी मुंडा विक्की कौशल का भी नाम शामिल है. कैट-विक्की ने साल 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सात फेरे लिए थे. दोनों की वेडिंग होटल का नाम सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट था.
हंसिका मोटवानी-सोहेल कथुरिया
टीवी से लेकर साउथ और बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने भी शाही अंदाज में अपने लवर सोहेल कथुरिया का हाथ थामा था. 4 दिसंबर साल 2022 को कपल की शादी पिंक सिटी जयपुर के बेहद खूबसूरत पैलेस में हुई थी. दोनों की शादी मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में हुई थी.