हैदराबाद : अब वो दिन दूर नहीं जब परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग शादी कर मुंबई से दिल्ली आ जाएंगी. बीती 5 सितंबर को कपल की शादी की डेट का खुलासा हुआ था. अब परिणीति ओर राघव के वेडिंग रिसेप्शन का इंविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वेडिंग रिसेप्शन कार्डसे इस खबर पर मुहर लग चुकी है कि कपल की शादी सितंबर में ही होने जा रही है. वहीं, शादी के कितने दिन बाद कपल का वेडिंग रिसेप्शन कब और कहां होगा इसका खुलासा इस वायरल कार्ड में हो चुका है.
कब और कहां होगा कपल का वेडिंग रिसेप्शन
सोशल मीडिया पर वायरल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेडिंग इनविटेशन कार्ड पर वर-वधू के पेरेंट्स के नाम के साथ लिखा है कि कपल का वेडिंग रिसेप्शन 30 सितंबर 2023 को ताज चंडीगढ़ में दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.
कब और कहां होगी शादी ?
बता दें, परिणीति और राघव की शादी में अब बस दो हफ्तों का समय बचा है. कपल आगामी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस उदयविलास (राजस्थान) में परिजन, रिश्तेदार और खास मेहमानों के बीच सात फेरे लेगा. वहीं, शादी से पहले यहीं, कपल की मेहंदी, संगीत और हल्दी का प्रोग्राम भी होगा. बता दें, कपल ने मौजूदा साल की 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी.
कपल की सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत कई बड़े नेता सगाई में कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. अब एक बार फिर राजस्थान में बॉलीवुड से शाही शादी देखने को मिलेगी.