ETV Bharat / entertainment

WATCH : 8 किमी दौड़कर बारात लेकर क्यों गए थे नुपूर शिखरे, कारण जानकर हो जाएंगे इमोशनल - इरा नुपूर रजिस्टर मैरिज

Ira Nupur Register Marriage: इरा खान और नुपूर शिखरे ने 3 जनवरी को परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज की. आज, 8 जनवरी को न्यूलीवेड कपल की रजिस्टर मैरिज का वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे राजा ने बताया है कि उन्होंने वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए रनिंग को क्यों चुना?

Ira Nupur Register Marriage
(फोटो- @Bobby Broos इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 6:19 PM IST

मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपूर शिखरे अपनी अनोखी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 3 जनवरी को कपल ने परिवार और खास दोस्त-रिश्तेदारों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज की. नुपूर अपने कुछ खास दोस्तों के साथ रनिंग करते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे. इस बीच कुछ पज्जल्स गेम भी रखे गए थे. वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के बाद, दूल्हे राजा का स्वागत ढोल-नगाड़े के साथ किया गया. शादी के लगभग एक हफ्ते के बाद न्यूलीवेड कपल का रजिस्टर मैरिज का लेटेस्ट वीडियो जारी हुआ है. इस वीडियो में नुपूर ने बताया है कि आखिर वे वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए रनिंग को क्यों चुना.

वेडिंग प्लानर ने आज, 8 जनवरी को इरा खान और नुपूर शिखरे की रजिस्टर मैरिज का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में नुपूर का एक स्टेटमेंट लिखा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, '"मैं अपने घर से इरा के घर तक रन करके गया. इस रूट से मेरा स्पेशल कनेक्शन है. इमोशनल रीजन-नुपूर". आयरन मैन को चार बार खत्म करने से लेकर हमेशा के लिए इरा का साथी बनने तक, नुपूर ने एक बहुत ही इमोशनल रीजन से अपने वेडिंग वेन्यू तक दौड़ने का फैसला किया, जो कपल के दिल के करीब है. उस दिन के खूबसूरत माहौल की एक छोटी सी झलक जब इरा खान और नुपूर ने आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बनने का फैसला किया.'

वीडियो की शुरुआत मुंबई के लोकल ट्रेन से होती है, जिस पर इरा और नुपूर का नाम लिखा हुआ है. इसके बाद घर के किचन की झलक दिखाई गई है, जहां कॉफी ब्लेंड करते दिखाया गया है. नुपूर कॉफी पीकर रनिंग के लिए तैयार होते है. इसके बाद वह अर्ली मॉर्निंग जॉगिंग करने के लिए मुंबई के सड़क पर उतरते हैं.

वीडियो में वेडिंग वेन्यू की झलक भी दिखाई गई है. नुपूर दुल्हन बनकर स्टेज पर पहुंचती हैं. नुपूर दौड़ते हुए इरा खान के पास पहुंचते हैं. फिर मेहमानों के डांस की एक झलक दिखाई गई है. इसके बाद कपल एक-दूसरे को पति-पत्नी मानते हुए रजिस्टर मैरिज करते हैं. शादी के बाद आमिर खान दूल्हे के परिवार से गले मिलते हुए बधाई देते हैं. शादी के बाद इरा, नुपूर को शॉवर के लिए जाने को कहती हैं, जिस पर नुपूर कहते हैं कि वे अपनी पत्नी को हमेशा फॉलो करेंगे.

3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज करने के बाद, इरा खान-नुपूर शिखरे रीति-रिवाज के साथ शादी करने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं. 10 जनवरी को कपल परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक बार फिर शादी के बंधन में बंधेंगे. इस बीच इरा इंस्टाग्राम पर लगातार वेडिंग वेन्यू से तस्वीरें शेयर कर रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर कपल के प्री-वेडिंग की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपूर शिखरे अपनी अनोखी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 3 जनवरी को कपल ने परिवार और खास दोस्त-रिश्तेदारों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज की. नुपूर अपने कुछ खास दोस्तों के साथ रनिंग करते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे. इस बीच कुछ पज्जल्स गेम भी रखे गए थे. वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के बाद, दूल्हे राजा का स्वागत ढोल-नगाड़े के साथ किया गया. शादी के लगभग एक हफ्ते के बाद न्यूलीवेड कपल का रजिस्टर मैरिज का लेटेस्ट वीडियो जारी हुआ है. इस वीडियो में नुपूर ने बताया है कि आखिर वे वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए रनिंग को क्यों चुना.

वेडिंग प्लानर ने आज, 8 जनवरी को इरा खान और नुपूर शिखरे की रजिस्टर मैरिज का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में नुपूर का एक स्टेटमेंट लिखा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, '"मैं अपने घर से इरा के घर तक रन करके गया. इस रूट से मेरा स्पेशल कनेक्शन है. इमोशनल रीजन-नुपूर". आयरन मैन को चार बार खत्म करने से लेकर हमेशा के लिए इरा का साथी बनने तक, नुपूर ने एक बहुत ही इमोशनल रीजन से अपने वेडिंग वेन्यू तक दौड़ने का फैसला किया, जो कपल के दिल के करीब है. उस दिन के खूबसूरत माहौल की एक छोटी सी झलक जब इरा खान और नुपूर ने आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बनने का फैसला किया.'

वीडियो की शुरुआत मुंबई के लोकल ट्रेन से होती है, जिस पर इरा और नुपूर का नाम लिखा हुआ है. इसके बाद घर के किचन की झलक दिखाई गई है, जहां कॉफी ब्लेंड करते दिखाया गया है. नुपूर कॉफी पीकर रनिंग के लिए तैयार होते है. इसके बाद वह अर्ली मॉर्निंग जॉगिंग करने के लिए मुंबई के सड़क पर उतरते हैं.

वीडियो में वेडिंग वेन्यू की झलक भी दिखाई गई है. नुपूर दुल्हन बनकर स्टेज पर पहुंचती हैं. नुपूर दौड़ते हुए इरा खान के पास पहुंचते हैं. फिर मेहमानों के डांस की एक झलक दिखाई गई है. इसके बाद कपल एक-दूसरे को पति-पत्नी मानते हुए रजिस्टर मैरिज करते हैं. शादी के बाद आमिर खान दूल्हे के परिवार से गले मिलते हुए बधाई देते हैं. शादी के बाद इरा, नुपूर को शॉवर के लिए जाने को कहती हैं, जिस पर नुपूर कहते हैं कि वे अपनी पत्नी को हमेशा फॉलो करेंगे.

3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज करने के बाद, इरा खान-नुपूर शिखरे रीति-रिवाज के साथ शादी करने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं. 10 जनवरी को कपल परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक बार फिर शादी के बंधन में बंधेंगे. इस बीच इरा इंस्टाग्राम पर लगातार वेडिंग वेन्यू से तस्वीरें शेयर कर रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर कपल के प्री-वेडिंग की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 8, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.