ETV Bharat / entertainment

'मैं अब निडर हूं', पिता के निधन के 10 दिन बाद महेश बाबू ने लिखा 'डेयरिंग' नोट, यहां पढे़ं पूरा - महेश नोट

सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने दिवंगत पिता की जवानी की तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है और साथ ही भावुक कर देने वाला एक लंबा सा नोट भी लिखा है.

महेश बाबू
महेश बाबू
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 3:28 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले सुपरस्टार महेश बाबू के पिता और दिग्गज अभिनेता कृष्णा का बीती 14 नवंबर को निधन हो गया था. आज दिग्गज अभिनेता को गुजरे हुए पूरे 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनके जाने का गम परिजनों और उनके चाहनेवालों को आज भी रुला रहा है. दरअसल, एक्टर महेश बाबू ने 24 नवंबर को अपने दिवंगत पिता की जवानी के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कृष्णा बेहद हैंडसम दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर महेश बाबू ने एक लंबा सा भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है.

गौरतलब है कि कृष्णा का 79 साल की उम्र में कार्डियक अटैक से निधन हो गया था. इस बाबत कृष्णा को सम्मान देते हुए तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने एक अहम कदम उठाते हुए 16 नवंबर को टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम बंद रखा था.

मैं अब निडर हूं- महेश बाबू

महेश बाबू ने अपने दिवंगत पिता कृष्णा की जवानी के दिनों की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा है, 'आपके जीने और मरने दोनों का ही उत्सव मनाया गया और यही आपकी महानता है, आपने अपनी जिंदगी निडर होकर जी थी, आपका नेचर डेयरिंग और डैशिंग था, मेरी प्रेरणा, मेरा साहस और वो सब जो मैंने आपमें देखा, जो मेरे लिए मायने भी रखता है, लेकिन अचानक अब वो सब शक्तियां मैं अपने अंदर महसूस कर रहा हूं, जिसका मुझे कभी एहसास ही नहीं हुआ था, अब मैं निडर हूं, मुझमें आपकी रोशनी सदा के लिए रहेगी, मैं आपकी विरासत को आगे ले जाऊंगा, मैं आपको पहले से और ज्यादा गर्व महसूस कराऊंगा, लव यू नन्ना, मेरे सुपरस्टार'.

दिग्गज अभिनेता कृष्णा का निधन

गौरतलब है कि महेश बाबू के पिता कृष्णा बीते कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. ऐसे में रात 2 बजे कृष्णा को सांस लेने में तकलीफ हुई थी और उन्हें उस वक्त दिल का दौरा भी पड़ा था.

आनन-फानन में महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ससुर कृष्णा को गच्चीबौल के कॉन्टिनेंटल अस्पताल लेकर पहुंची थीं. वहीं, डॉक्टरों ने आपातकालीन वार्ड में उन्हें सीपीआर देने के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था, लेकिन अंत में डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया.

कृष्णा के निधन की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और साउथ सितारे उनके अंतिम दर्शन को उनके घर उमड़ने लगे थे.

ये भी पढे़ं : अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर विक्रम गोखले को दी श्रद्धांजलि, यूजर बोला- अरे वो जिंदा हैं

हैदराबाद : टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले सुपरस्टार महेश बाबू के पिता और दिग्गज अभिनेता कृष्णा का बीती 14 नवंबर को निधन हो गया था. आज दिग्गज अभिनेता को गुजरे हुए पूरे 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनके जाने का गम परिजनों और उनके चाहनेवालों को आज भी रुला रहा है. दरअसल, एक्टर महेश बाबू ने 24 नवंबर को अपने दिवंगत पिता की जवानी के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कृष्णा बेहद हैंडसम दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर महेश बाबू ने एक लंबा सा भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है.

गौरतलब है कि कृष्णा का 79 साल की उम्र में कार्डियक अटैक से निधन हो गया था. इस बाबत कृष्णा को सम्मान देते हुए तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने एक अहम कदम उठाते हुए 16 नवंबर को टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम बंद रखा था.

मैं अब निडर हूं- महेश बाबू

महेश बाबू ने अपने दिवंगत पिता कृष्णा की जवानी के दिनों की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा है, 'आपके जीने और मरने दोनों का ही उत्सव मनाया गया और यही आपकी महानता है, आपने अपनी जिंदगी निडर होकर जी थी, आपका नेचर डेयरिंग और डैशिंग था, मेरी प्रेरणा, मेरा साहस और वो सब जो मैंने आपमें देखा, जो मेरे लिए मायने भी रखता है, लेकिन अचानक अब वो सब शक्तियां मैं अपने अंदर महसूस कर रहा हूं, जिसका मुझे कभी एहसास ही नहीं हुआ था, अब मैं निडर हूं, मुझमें आपकी रोशनी सदा के लिए रहेगी, मैं आपकी विरासत को आगे ले जाऊंगा, मैं आपको पहले से और ज्यादा गर्व महसूस कराऊंगा, लव यू नन्ना, मेरे सुपरस्टार'.

दिग्गज अभिनेता कृष्णा का निधन

गौरतलब है कि महेश बाबू के पिता कृष्णा बीते कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. ऐसे में रात 2 बजे कृष्णा को सांस लेने में तकलीफ हुई थी और उन्हें उस वक्त दिल का दौरा भी पड़ा था.

आनन-फानन में महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ससुर कृष्णा को गच्चीबौल के कॉन्टिनेंटल अस्पताल लेकर पहुंची थीं. वहीं, डॉक्टरों ने आपातकालीन वार्ड में उन्हें सीपीआर देने के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था, लेकिन अंत में डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया.

कृष्णा के निधन की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और साउथ सितारे उनके अंतिम दर्शन को उनके घर उमड़ने लगे थे.

ये भी पढे़ं : अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर विक्रम गोखले को दी श्रद्धांजलि, यूजर बोला- अरे वो जिंदा हैं

Last Updated : Nov 24, 2022, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.