मुंबई : 'लव अगेन' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग प्राइम वीडियो सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर काफी चर्चा है. प्रियंका ने रुसो ब्रदर्स की बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है. सिटाडेल में, प्रियंका एक एलीट स्पाई (जासूस) नादिया सिंह की भूमिका दिख रही हैं. इस शो में रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी भी हैं. प्रियंका चोपड़ा स्टारर सीरीज सिटाडेल के फर्स्ट लुक पर उनके पति निक जोनस ने प्रतिक्रिया दी है. निक के अलावा राजकुमार राव, सोनाली बिंद्रे, दीया मिर्जा, सामंथा रुथ प्रभु समेत अन्य लोगों का भी रिएक्शन आया है.
प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर सिटाडेल का फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सिटाडेल का फर्स्ट लुक.' निक जोनस, बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, एक्ट्रेस सोनाली बिंद्रे, दीया मिर्जा, सामंथा रुथ प्रभु समेत अन्य लोगों का रिएक्शन दिया है.
वहीं पति निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका की अपकमिंग सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आप पर बहुत गर्व है प्रियंका चोपड़ा.' निक ने एक और स्टोरी पोस्ट किया है और उसके कैप्शन में लिखा है, 'तैयार हो जाओ तुम सब. यह शो अगले लेवल का है.'
एंथोनी रुसो और जोसेफ रूसो की निर्देशित अमेजन की एक्शन स्पाई सीरीज सिटाडेल 28 अप्रैल, 2023 को पहले दो एपिसोड का प्रीमियर करेगी. इस सीरीज में प्रियंका और रिचर्ड मैडेन जासूसों की भूमिका निभाते दिखेंगे, जो सिटाडेल के लिए काम करते हैं. प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस साल के अंत में सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ रोमांटिक कॉमेडी 'लव अगेन' में भी दिखाई देंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके अलावा 'देसी गर्ल' प्रिंयका फरहान अख्तर की निर्देशित फिल्म 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ दिखेंगी.
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra and Nick Jonas Photos : ब्लैक आउटफिट में प्रियंका-निक का दिखा डैशिंग लुक, नजर हटाना होगा मुश्किल