हैदराबाद: फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में पॉकेटमार का रोल करने वाले दमदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने छोटे रोल पर बड़ी बात कह दी है. नवाजुद्दीन की एक्टिंग और उनके साइको स्टाइल के तो फैंस कायल हैं. दर्शक उन्हें हर रोल में प्यार देते हैं और उनके अभिनय की तारीफ कर थकते नहीं हैं. नवाजुद्दीन ने अब फिल्मों में मिलने वाले छोटे-छोटे रोल पर बड़ा बयान दे दिया है. आइए आखिर क्या और क्यों बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी.
'25 करोड़ भी देंगे तो भी नहीं करूंगा'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा है, 'मैंने अपने करियर में न जाने कितने छोटे रोल किए हैं, अब अगर आप मुझे 25 करोड़ रुपये भी देंगे तो भी मैं कोई छोटा रोल नहीं करूंगा, पैसा और शोहरत आपके काम का नतीजा है, अगर आप अच्छा काम करेंगे तो दौलत और शोहरत आपके पीछे खुद आएगी, अगर आप इनका पीछा करेंगे तो आप उन्हें कभी नहीं पा सकेंगे, इसलिए खुद को ऐसा बनाएं कि दौलत-शोहरत आपकी गुलाम हो जाए और आपके पीछे भागने लगे'.
हॉलीवुड में भी नहीं करेंगे छोटा रोल
बता दें, अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. वह एक अमेरिकी फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में लीड रोल में नजर आएंगे. एक्टर को पहला छोटा रोल दिया गया था, लेकिन एक्टर ने इनकार कर दिया था. इस फिल्म का निर्देशन रॉबर्टो जिराल्ट ने किया है. नवाजुद्दीन के मुताबिक, उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी छोटे रोल ना करने की कसम खाई थी, यही कारण है कि वह हॉलीवुड की इस फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे.
नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्में
इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी अपकमिंग फिल्म 'हड्डी' से चर्चा में हैं, जिसमें वह एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखने वाले हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसकी फैंस दिल खोलकर तारीफ कर चुके हैं. इसके अलावा नवाजुद्दीन की झोली में 'अद्भुत', 'टीकू वेड्स शेरू' और 'नूरानी चेहरा', 'बोले चूड़ियां', 'जोगिरा सारा रा रा' और 'अफवाह' फिल्म शामिल हैं.
ये भी पढे़ं : Gadar 2 First Look: सनी देओल का 'गदर-2' से फर्स्ट लुक आउट, बैलगाड़ी का पहिया उठाते दिखे 'तारा सिंह'