ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023 : 'टाइटैनिक' फेम एक्टर की फिल्म की स्क्रीनिंग पर दिखीं नताशा पूनावाला, व्हाइट ड्रेस में लूट ली महफिल - नताशा पूनावाला और लियोनार्डो डिकैप्रियो कांस 2023

Cannes 2023 : नताशा पूनावाला की कांस से तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. नताशा यहां 'टाइटैनिक' फेम एक्टर की फिल्म की स्क्रीनिंग पर देखा गया था.

Cannes 2023
नताशा पूनावाला
author img

By

Published : May 24, 2023, 5:18 PM IST

मुंबई : 76वां कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 भारत के लिहाज से भी काफी अहम साबित हो रहा है. इस साल बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने रेड कार्पेट पर अपने जलवे के साथ डेब्यू किया. बीती 16 मई से कांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में हो रहे इस आयोजन में इस साल बॉलीवुड की पांच से ज्यादा एक्ट्रेस अपना डेब्यू कर चुकी हैं. अब देश की पॉपुलर बिजनेस वुमन नताशा पूनावाला को यहां टाइटैनिक फेम स्टार लियानार्डो डिकैप्रियो स्टारर फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' की स्क्रीनिंग पर देखा गया.

नताशा ने कांस से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नताशा ने यहां से कई हॉलीवुड कलाकारों संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. वहीं, लियानार्डो डिकैप्रियो स्टारर फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' की स्क्रीनिंग से भी एक वीडियो शेयर किया है.

कांस से शेयर किए अपने इस पोस्ट के साथ नताशा ने लिखा है, 'अपने लोगों के साथ, लियो और मार्टिन की फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून की स्क्रीनिंग पर, मुझे शामिल करने के लिए धन्यवाद, मेरे लिए यह बहुत बड़ा पल है'. गौरतलब है कि बीते साल नताशा और लियोनार्डो को लंदन के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था.

कांस में नताशा का लुक

कांस गईं नताशा के लुक की बात करें तो उन्होंने यहां खूबसूरत व्हाइट रंग की ड्रेस में एंट्री ली. साथ ही गले में बड़ा सा नेकपीस डाला था और बाहिने हाथ में गोल्डन रंग का बड़ा ब्रेसलट. वहीं, नताशा ने उंगुली में बड़ी गोल्डन रिंग और हाथ में मैचिंग का हैंड पर्स कैरी किया हुआ है. नताशा के बारे में बता दें नताशा, फिलांथ्रोपिस्ट और उद्यमी व सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी हैं.

कांस फिल्म फेस्टिवल 2023

बता दें, कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हर साल मई के महीने में फ्रांस के शहर कांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में होता है. इस साल यह समारोह 16 मई से शुरू हुआ है, जो 27 मई तक चलेगा. वहीं, बॉलीवुड से यहां अब तक सनी लियोनी, मौनी रॉय, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर और ईशा गुप्ता ने अपना कांस डेब्यू किया है.

ये भी पढे़ं : Cannes 2023: लीफ लेस एप्लिक मिनी ड्रेस में डायना ने शेयर की कांस की Last Pics, होश उड़ा देंगी हसीना की ये मदमस्त अदाएं

मुंबई : 76वां कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 भारत के लिहाज से भी काफी अहम साबित हो रहा है. इस साल बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने रेड कार्पेट पर अपने जलवे के साथ डेब्यू किया. बीती 16 मई से कांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में हो रहे इस आयोजन में इस साल बॉलीवुड की पांच से ज्यादा एक्ट्रेस अपना डेब्यू कर चुकी हैं. अब देश की पॉपुलर बिजनेस वुमन नताशा पूनावाला को यहां टाइटैनिक फेम स्टार लियानार्डो डिकैप्रियो स्टारर फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' की स्क्रीनिंग पर देखा गया.

नताशा ने कांस से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नताशा ने यहां से कई हॉलीवुड कलाकारों संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. वहीं, लियानार्डो डिकैप्रियो स्टारर फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' की स्क्रीनिंग से भी एक वीडियो शेयर किया है.

कांस से शेयर किए अपने इस पोस्ट के साथ नताशा ने लिखा है, 'अपने लोगों के साथ, लियो और मार्टिन की फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून की स्क्रीनिंग पर, मुझे शामिल करने के लिए धन्यवाद, मेरे लिए यह बहुत बड़ा पल है'. गौरतलब है कि बीते साल नताशा और लियोनार्डो को लंदन के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था.

कांस में नताशा का लुक

कांस गईं नताशा के लुक की बात करें तो उन्होंने यहां खूबसूरत व्हाइट रंग की ड्रेस में एंट्री ली. साथ ही गले में बड़ा सा नेकपीस डाला था और बाहिने हाथ में गोल्डन रंग का बड़ा ब्रेसलट. वहीं, नताशा ने उंगुली में बड़ी गोल्डन रिंग और हाथ में मैचिंग का हैंड पर्स कैरी किया हुआ है. नताशा के बारे में बता दें नताशा, फिलांथ्रोपिस्ट और उद्यमी व सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी हैं.

कांस फिल्म फेस्टिवल 2023

बता दें, कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हर साल मई के महीने में फ्रांस के शहर कांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में होता है. इस साल यह समारोह 16 मई से शुरू हुआ है, जो 27 मई तक चलेगा. वहीं, बॉलीवुड से यहां अब तक सनी लियोनी, मौनी रॉय, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर और ईशा गुप्ता ने अपना कांस डेब्यू किया है.

ये भी पढे़ं : Cannes 2023: लीफ लेस एप्लिक मिनी ड्रेस में डायना ने शेयर की कांस की Last Pics, होश उड़ा देंगी हसीना की ये मदमस्त अदाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.