ETV Bharat / entertainment

Mrunal Thakur: 'नानी 30' से मृणाल ठाकुर का फर्स्ट लुक आउट, समुद्र किनारे नीली साड़ी में खूबसूरत लहर रहीं एक्ट्रेस - सुपरस्टार नानी अपकमिंग फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल जल्द ही 'सीता रामम' के बाद अपनी दूसरी तेलुगू फिल्म 'Nani 30' में सुपरस्टार नानी के साथ नजर आने वाली हैं. जिससे उनका फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Mrunal thakur first look out from Naani 30
फिल्म 'Naani 30' से मृणाल का फर्स्ट लुक हुआ आउट
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 5:31 PM IST

मुंबई: 'सीता रामम्' फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म 'Nani 30' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नानी उनके साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. हाल ही में 'Nani30' से मृणाल का फर्स्ट लुक शेयर सामने आया है जिसमें इन तस्वीरों में वे बहुत प्यारी लग रही हैं, इन तस्वीरों में वे समुद्र तट पर साड़ी, पोनीटेल और भारी आभूषणों में नंगे पैर दिखाई दे रही हैं.

मृणाल की इस आगामी फिल्म का नाम अस्थाई रुप से 'Nani 30' रखा गया है. इसके फर्स्ट लुक में मृणाल नीली साड़ी और पारंपरिक आभूषणों में समुद्र तट पर घूमते हुए नजर आ रही हैं, वह नंगे पैर हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है. एक दिन पहले ही नानी ने इंस्टाग्राम पर घास पर गायों के बीच बैठे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. जो कि काफी ऊंचाई से ली गई है, उन्होंने गाय के इमोजी के साथ इसे कैप्शन दिया, 'जुलाई'. तस्वीर को देखकर लग रहा है कि यह उनकी आने वाली फिल्म के सेट का है.

दुलकर सलमान के साथ अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'सीता रामम' की सफलता के बाद 'नानी 30' मृणाल की दूसरी तेलुगु फिल्म है. वहीं उन्होंने सुपरस्टार विजय देवराकोंडा के साथ तीसरी तेलुगु फिल्म भी साइन की है. 'नानी30' में मृणाल की लस्ट स्टोरीज 2 के को-एक्टर अंगद बेदी भी नजर आएंगे. नानी की शूटिंग इस साल जनवरी में हैदराबाद में शुरू हुई. फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए मृणाल ने कहा था, 'मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश और एक्साइटेड हूं. यह सचमुच एक अच्छी स्टोरी है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'सीता रामम्' फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म 'Nani 30' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नानी उनके साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. हाल ही में 'Nani30' से मृणाल का फर्स्ट लुक शेयर सामने आया है जिसमें इन तस्वीरों में वे बहुत प्यारी लग रही हैं, इन तस्वीरों में वे समुद्र तट पर साड़ी, पोनीटेल और भारी आभूषणों में नंगे पैर दिखाई दे रही हैं.

मृणाल की इस आगामी फिल्म का नाम अस्थाई रुप से 'Nani 30' रखा गया है. इसके फर्स्ट लुक में मृणाल नीली साड़ी और पारंपरिक आभूषणों में समुद्र तट पर घूमते हुए नजर आ रही हैं, वह नंगे पैर हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है. एक दिन पहले ही नानी ने इंस्टाग्राम पर घास पर गायों के बीच बैठे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. जो कि काफी ऊंचाई से ली गई है, उन्होंने गाय के इमोजी के साथ इसे कैप्शन दिया, 'जुलाई'. तस्वीर को देखकर लग रहा है कि यह उनकी आने वाली फिल्म के सेट का है.

दुलकर सलमान के साथ अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'सीता रामम' की सफलता के बाद 'नानी 30' मृणाल की दूसरी तेलुगु फिल्म है. वहीं उन्होंने सुपरस्टार विजय देवराकोंडा के साथ तीसरी तेलुगु फिल्म भी साइन की है. 'नानी30' में मृणाल की लस्ट स्टोरीज 2 के को-एक्टर अंगद बेदी भी नजर आएंगे. नानी की शूटिंग इस साल जनवरी में हैदराबाद में शुरू हुई. फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए मृणाल ने कहा था, 'मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश और एक्साइटेड हूं. यह सचमुच एक अच्छी स्टोरी है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.