ETV Bharat / entertainment

Ileana D'cruz : 1 महीने का हुआ इलियाना का बेटा, साउथ हसीना ने नन्हें राजकुमार संग दिखाया Adorable मोमेंट - Ileana Dcruz Mornings with my baby

Ileana D'cruz : साउथ हसीना इलियाना डिक्रूज ने बीती 31 अगस्त की रात को अपने बेबी बॉय संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में इलियाना का बेटे के प्रति अटूट प्यार दिख रहा है.

Ileana D'cruz
इलियाना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 10:43 AM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में एक्टिव खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अब अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में इस साउथ हसीना ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया था. इलियाना बेबी बॉय का पहली बार चेहरा दिखाने के बाद उनके पिता के नाम का भी खुलासा किया था. इलियाना अपने पहले बेबी को लेकर बहुत हैप्पी हैं और बार-बार उनके साथ अपनी क्यूट और प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Ileana D'cruz :
इलियाना अपने बेबी बॉय संग

अब इस कड़ी में बीती रात इलियाना ने अपने नन्हें राजकुमार संग बेड से एक तस्वीर साझा की है और अपने फैंस को गुड-मॉर्निंग कहा है. इलियाना बेड पर अपनी बेबी बॉय के साथ लेटी हुई हैं और काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

बीती 31 अगस्त की रात को इलियाना ने अपनी इंस्टास्टोरी पर अपने नन्हें राजकुमार संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, मॉर्निंग्स विद माय बेबी. इस तस्वीर में इलिनाया के चेहरे पर मां वाला ग्लो दिख रहा है. बता दें, बीती 1 अगस्त इलियाना ने एक बेटे को जन्म दिया था और बेबी के एक महीने का होने पर इलियाना ने यह खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

इलियाना के पार्टनर का नाम माइकल डोलन है. इलियाना और माइकल ने मौजूदा साल की बीती 13 मई को शादी रचाई थी और वहीं शादी के तीसरे महीने में इलियाना ने बेटे जन्म दिया, जिसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. अब इलियाना अपनी फैमिली के साथ खुश हैं.

इलियाना डिक्रूज के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार एक्ट्रेस को साल 2021 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन स्टारर क्राइम ड्रामा फिल्म 'द बिग बुल' में मीरा राव के किरदार में देखा गया था. अब इलियाना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अनफेयर एंड लवली और लवर्स शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : Ileana D'Cruz : मां बने हुए एक हफ्ता तो इलियाना ने बेटे संग हाथों में हाथ डाले शेयर की अडोरेबल फोटो

हैदराबाद : साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में एक्टिव खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अब अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में इस साउथ हसीना ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया था. इलियाना बेबी बॉय का पहली बार चेहरा दिखाने के बाद उनके पिता के नाम का भी खुलासा किया था. इलियाना अपने पहले बेबी को लेकर बहुत हैप्पी हैं और बार-बार उनके साथ अपनी क्यूट और प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Ileana D'cruz :
इलियाना अपने बेबी बॉय संग

अब इस कड़ी में बीती रात इलियाना ने अपने नन्हें राजकुमार संग बेड से एक तस्वीर साझा की है और अपने फैंस को गुड-मॉर्निंग कहा है. इलियाना बेड पर अपनी बेबी बॉय के साथ लेटी हुई हैं और काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

बीती 31 अगस्त की रात को इलियाना ने अपनी इंस्टास्टोरी पर अपने नन्हें राजकुमार संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, मॉर्निंग्स विद माय बेबी. इस तस्वीर में इलिनाया के चेहरे पर मां वाला ग्लो दिख रहा है. बता दें, बीती 1 अगस्त इलियाना ने एक बेटे को जन्म दिया था और बेबी के एक महीने का होने पर इलियाना ने यह खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

इलियाना के पार्टनर का नाम माइकल डोलन है. इलियाना और माइकल ने मौजूदा साल की बीती 13 मई को शादी रचाई थी और वहीं शादी के तीसरे महीने में इलियाना ने बेटे जन्म दिया, जिसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. अब इलियाना अपनी फैमिली के साथ खुश हैं.

इलियाना डिक्रूज के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार एक्ट्रेस को साल 2021 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन स्टारर क्राइम ड्रामा फिल्म 'द बिग बुल' में मीरा राव के किरदार में देखा गया था. अब इलियाना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अनफेयर एंड लवली और लवर्स शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : Ileana D'Cruz : मां बने हुए एक हफ्ता तो इलियाना ने बेटे संग हाथों में हाथ डाले शेयर की अडोरेबल फोटो
Last Updated : Sep 1, 2023, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.