मुंबई: सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना की सदस्य और मराठी अभिनेत्री दीपाली सैयद ने अपने पूर्व सहयोगी के खिलाफ मौत की धमकियों और माफिया लिंक का आरोप लगाते हुए बदनाम करने की शिकायत की है, इंडस्ट्री के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. नवंबर 2022 में सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल होने वाली सैयद ने अपने पूर्व पीए बाबूराव शिंदे द्वारा अहमदनगर में उनके खिलाफ कई आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि आरोपों में सैयद ने पाकिस्तानी नागरिकता ले ली थी, लंदन और दुबई में संपत्तियां खरीदी थीं और पाकिस्तान में माफिया डॉन्स के साथ उसके संबंध थे. ओशिवारा पुलिस ने शिंदे पर आईपीसी के विभिन्न आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है. सैयद ने कहा कि शिंदे ने आरोप लगाया कि उनका असली नाम 'सोफिया सैयद' था और उसने पाकिस्तानी नागरिकता ले ली थी, वहां एक बैंक खाता संचालित किया था, लेकिन भारत में रहने के लिए फर्जी पासपोर्ट हासिल किया और उसे खत्म करने की धमकी दी थी.
आगे बता दें कि शिंदे पर धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से धोखाधड़ी के आरोपों को उछालने का भी आरोप लगाया, जिसने जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह आयोजित किए और इकबाल इब्राहिम कास्कर (भगोड़े दाऊद इब्राहिम कास्कर के जेल में बंद भाई) के साथ उसकी तस्वीरों को मॉर्फ किया. सईद ने कहा कि उन्होंने शिंदे को यह जानने के बाद बर्खास्त कर दिया कि उन्होंने मराठी फिल्म के लिए महत्वाकांक्षी महिला एक्ट्रेस का अनधिकृत ऑडिशन लिया था. (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें: Mika kissed Rakhi Sawant Case : बॉम्बे HC ने किस मामले में राखी सावंत को हलफनामा जमा करने का दिया निर्देश