ETV Bharat / entertainment

Renjusha Menon Death: पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन का निधन, फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव - रेन्जुशा मेनन का निधन

Renjusha Menon Death: मलयालम एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का मृत शरीर उनके तिरुवनंतपुरम के फ्लैट में मिला है.

Renjusha Menon
मलयालम एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 5:14 PM IST

हैदराबाद: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस, आज 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के श्रीकार्यम में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का शव उनके तिरुवनंतपुरम वाले फ्लैट में फंदे पर लटका मिला है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेन्जुशा अपने पति के साथ एक फ्लैट में रह रही थीं. वे आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. श्रीकार्यम पुलिस को 30 अक्टूबर को करीब सुबह 11 बजे के आसपास एक्ट्रेस के मौत की खबर मिली. प्रारम्भिक जांच में अधिकारियों ने इसे आत्महत्या बताया है. हालांकि वे मौत के पीछे का कारण का पता कर रहे हैं.

एक्ट्रेस के निधन से पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह काफी खुश लग रही थीं. इस वीडियो के बाद फैंस उनकी मृत्यु से काफी शॉक्ड हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'इतनी खुशी से वीडियो पोस्ट करने के घंटों बाद सुसाइड करने का क्या कारण होगा?' वहीं, एक यूजर ने लिखा है, 'वीडियो में वह काफी खुश नजर आ रहे हैं.'

रेन्जुशा मेनन ने 'स्त्री', 'निजालट्टम', 'मैगालुडे अम्मा' और 'बालमणि' जैसे कई टीवी शो किए हैं. उन्होंने 'सिटी ऑफ गॉड', 'बॉम्बे मार्च 12', 'लिसाममायुदे विदु', 'अथभुथा द्वीपु' और 'कार्यस्थान' जैसी अन्य फिल्मों का भी हिस्सा थीं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस, आज 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के श्रीकार्यम में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का शव उनके तिरुवनंतपुरम वाले फ्लैट में फंदे पर लटका मिला है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेन्जुशा अपने पति के साथ एक फ्लैट में रह रही थीं. वे आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. श्रीकार्यम पुलिस को 30 अक्टूबर को करीब सुबह 11 बजे के आसपास एक्ट्रेस के मौत की खबर मिली. प्रारम्भिक जांच में अधिकारियों ने इसे आत्महत्या बताया है. हालांकि वे मौत के पीछे का कारण का पता कर रहे हैं.

एक्ट्रेस के निधन से पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह काफी खुश लग रही थीं. इस वीडियो के बाद फैंस उनकी मृत्यु से काफी शॉक्ड हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'इतनी खुशी से वीडियो पोस्ट करने के घंटों बाद सुसाइड करने का क्या कारण होगा?' वहीं, एक यूजर ने लिखा है, 'वीडियो में वह काफी खुश नजर आ रहे हैं.'

रेन्जुशा मेनन ने 'स्त्री', 'निजालट्टम', 'मैगालुडे अम्मा' और 'बालमणि' जैसे कई टीवी शो किए हैं. उन्होंने 'सिटी ऑफ गॉड', 'बॉम्बे मार्च 12', 'लिसाममायुदे विदु', 'अथभुथा द्वीपु' और 'कार्यस्थान' जैसी अन्य फिल्मों का भी हिस्सा थीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.