मुंबई : बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर फिल्म से मोशन पोस्टर जारी किया गया है. मोशन पोस्टर में प्रभास भगवान राम के किरदार में दमदार लग रहे हैं. इस बीच कृति सेनन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कृति सेनन को फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर करते देखा जा रहा है. वहीं, इकोनॉमी क्लास में सफर के दौरान एक्ट्रेस एक नन्हीं बच्ची संग खेलती भी नजर आ रही हैं. अब सोशल मीडिया पर कृति सेनन के फैंस उनके इस अंदाज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कृति सेनन के अंदाज को क्यूट बता रहें फैंस
बता दें, कृति के फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर करने के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वह अपने सीट में जाती दिख रही हैं तो दूसरी वीडियो में अपने सीट पर बैठी एक बच्ची संग मस्ती करती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर ये दोनों वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और एक्ट्रेस के फैंस उनके इस अंदाज को बेहद क्यूट बता रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक फैन लिखता है, आप कितनी साधारण हैं मैम'. एक फैन लिखा है, आप बहुत प्यारी हैं'. वहीं, कई फैंस ने एक्ट्रेस की इन वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किये हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस के इस सफर को दिखावा बताते हुए ट्रोल भी कर रहे हैं.
बता दें, फिल्म आदिपुरुष में साउथ एक्टर प्रभास राम तो कृति सेनन सीता के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें : Adipurush Motion Poster : जय श्रीराम के जयकारे के साथ 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर जारी, प्रभास का दिखा दमदार अवतार