मुंबई : बॉलीवुड के 'दंबग' सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ रुपये का उम्मीद से कम बिजनेस किया था. वहीं, बीते शनिवार (22 अप्रैल) और रविवार (23 अप्रैल) को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से धमाका कर दिया है. दोनों ही दिन छुट्टी थी और सलमान खान खान के फैंस ईद के त्योहार का मजा दोगुना करने के लिए सिनेमाघरों की ओर दौड़े. आइए जानते हैं ओपनिंग वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म ने कितने की कमाई की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पहले वीकेंड हुई इतने करोड़ रुपये की कमाई
जाने-माने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन (21 अप्रैल) 15.81 करोड़, दूसरे दिन (22 अप्रैल) 25.75 और तीसरे दिन (23 अप्रैल) 26.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे पहले वीकेंड फिल्म की कमाई 68.17 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 112.8 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अब फिल्म का दूसरा वीकेंड शुरू हो चुका है, बीते दो छुट्टी के दिनों हुई कमाई के हिसाब से कहा जा सकता है कि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी.
क्योंकि उम्मीद जताई जा रही थी कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, लेकिन बॉक्स ऑफिस की तस्वीर ने साफ कर दिया है कि सलमान खान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
किसी का भाई किसी की जान के बारे में
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान एक एक्शन फैमिली ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में सलमान खान ने कई नौजवानों को मौका दिया, जिसमें शहनाज गिल और पलक तिवारी का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : KKBKKJ की सफलता पर सलमान खान ने जताया आभार, अनोखे अंदाज में फैंस को कहा- धन्यवाद