ETV Bharat / entertainment

Kili Paul-Neema Paul Sings Pathaan Song: बहन नीमा पॉल संग किली पॉल ने 'बेशर्म रंग' की सुर में मिलाया सुर, फैंस से बोले- Rate This - Kili Paul Nima Paul in Besharam Rang

'पठान' का खुमार चारों ओर छाया हुआ है. जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रिलीज के बाद से हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल पर भी पठान का खुमार चढ़ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 6:51 PM IST

मुंबई: रिलीज के बाद से शाहरुख खान की फिल्म पठान की क्रेज का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताबड़तोड़ एक्शन देखने के लिए लोग सिनेमाघरों की ओर बड़ी संख्या में बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच पठान के विवादित गाने बेशर्म रंग को भी सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाते हुए देखा गया, जहां हर कोई पठान की क्रेज के बीच बेशर्म रंग पर रील्स बनाने में व्यस्त है. ऐसे में तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल और उनकी बहन नीमा कैसे पीछे रह सकते हैं. दोनों को बेशर्म रंग गाने की सुर में सुर मिलाते देखा गया. सोशल मीडिया पर यह लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अंकाउंट पर वीडियो अपलोड करते ही सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल होने लगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा- रेट दिस... नीमा शिल्पा राव बनना चाहती है. यह कोई पहली बार नहीं जब किली पॉल हिंदी गाने पर वीडियो शेयर किए हैं. वह अक्सर बॉलीवुड से भोजपुरी और साउथ की गानों पर एक से बढ़कर एक वीडियोज शेयर करते रहते हैं. किली पॉल की वीडियोज की वजह से उनके ढेरों फैन बन गए हैं.

वहीं, शेयर्ड लेटेस्ट वीडियो पर नजर दौड़ाएं तो वह दोनों सिंगिंग में भी छा गए हैं. नीमा ने बेशर्म रंग गाने को शानदार तरीके से गाया है. दोनों भाई बहन ने बेशर्म रंग की हर बीट को शानदार तरीके से पकड़ा है, जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Kili Paul Bhojpuri Video: मोरे सैयां हो सुतला तनी...खेसारी लाल के गाने पर थिरके किली पॉल, मदमस्त फैन्स बोले- आग लगा दी भाई

मुंबई: रिलीज के बाद से शाहरुख खान की फिल्म पठान की क्रेज का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताबड़तोड़ एक्शन देखने के लिए लोग सिनेमाघरों की ओर बड़ी संख्या में बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच पठान के विवादित गाने बेशर्म रंग को भी सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाते हुए देखा गया, जहां हर कोई पठान की क्रेज के बीच बेशर्म रंग पर रील्स बनाने में व्यस्त है. ऐसे में तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल और उनकी बहन नीमा कैसे पीछे रह सकते हैं. दोनों को बेशर्म रंग गाने की सुर में सुर मिलाते देखा गया. सोशल मीडिया पर यह लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अंकाउंट पर वीडियो अपलोड करते ही सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल होने लगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा- रेट दिस... नीमा शिल्पा राव बनना चाहती है. यह कोई पहली बार नहीं जब किली पॉल हिंदी गाने पर वीडियो शेयर किए हैं. वह अक्सर बॉलीवुड से भोजपुरी और साउथ की गानों पर एक से बढ़कर एक वीडियोज शेयर करते रहते हैं. किली पॉल की वीडियोज की वजह से उनके ढेरों फैन बन गए हैं.

वहीं, शेयर्ड लेटेस्ट वीडियो पर नजर दौड़ाएं तो वह दोनों सिंगिंग में भी छा गए हैं. नीमा ने बेशर्म रंग गाने को शानदार तरीके से गाया है. दोनों भाई बहन ने बेशर्म रंग की हर बीट को शानदार तरीके से पकड़ा है, जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Kili Paul Bhojpuri Video: मोरे सैयां हो सुतला तनी...खेसारी लाल के गाने पर थिरके किली पॉल, मदमस्त फैन्स बोले- आग लगा दी भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.