मुंबई : बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' कैटरीना कैफ और शानदार एक्टर विक्की कौशल की जोड़ी के तो लाखों दिवाने हैं. कपल के फैंस उनकी इस खूबसूरत जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं और लगातार सोशल मीडिया पर आने वाली उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं. अब इस स्टार जोड़ी के फैंस को इंतजार है, तो वो है कि यह स्टार कपल पेरेंट्स कब बनेगा, लेकिन अब फैंस का यह इंतजार थोड़ा कम हुआ है. क्योंकि अब यह बात सामने आ गई है कि कैटरीना अपने पहले बच्चे को कब जन्म देने जा रही हैं. इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की के फैंस के बीच हलचल मची हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने अपने दोस्तों संग इस बात पर चर्चा की थी कि वह फरहान अख्तर और जोया अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' करने के बाद बेबी प्लान करेंगी. यानि अब वो दिन दूर नहीं, जब विक्की कौशल के घर किलकारी गूंजेगी, लेकिन आपको बता दें, इस फिल्म की अभी शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है. इस फिल्म को फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर बनाएंगी और फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ आलिया भट्ट और पियंका चोपड़ा भी दिखेंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह 'जी ले जरा' फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का फीमेल वर्जन हैं, जिसमें ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल ने शानदार अभिनय किया था.
वहीं, इस बीच यह भी पता चला है कि कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग पूरी कर ली है. वहीं, कैटरीना कैफ इस साल के अंत में फिल्म टाइगर-3 में सलमान खान के साथ दिखेंगी. यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : Yash Raj Spy Film में कैटरीना-दीपिका का दिखेगा एक्शन अवतार, यूजर बोले- रणबीर कपूर को विलेन बनाओ