ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss Kannada-10: बिग बॉस में हुई कर्नाटक कांग्रेस MLA प्रदीप ईश्वर की एंट्री, यहां देखें कंटेस्टेंट लिस्ट

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक प्रदीप ईश्वर अब बिग बॉस कन्नड़ के 10वें सीजन में एंट्री कर चुके हैं. एमएलए के प्रतियोगी के रूप में प्रवेश करने के बाद से दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 6:40 PM IST

बेंगलुरु: लोकप्रिय कन्नड़ रियलिटी शो बिग बॉस का 10वां सीजन रविवार से शुरू हो गया है. कन्नड़ एक्टर सुदीप द्वारा होस्ट 100 दिवसीय शो का बीते रविवार को भव्य शुभारंभ किया हुआ. इस रियलिटी शो के इस सीजन में 19 प्रतियोगी हैं, उनमें चिक्काबल्लापुर के कांग्रेस विधायक प्रदीप ईश्वर भी शामिल हैं. प्रदीप ईश्वर आज बिग बॉस के घर में शामिल हुए. यह कार्यक्रम कलर्स कन्नड़ चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

बता दें कि कलर्स कन्नड़ चैनल ने विधायक प्रदीप ईश्वर की एंट्री को लेकर एक प्रोमो शेयर किया है. विधायक की अचानक एंट्री देखकर बिग बॉस के घर के अन्य प्रतियोगियों ने हैरानी जताई. एक प्रोमो में प्रदीप ईश्वर ने कहा, 'मुझे कल बिग बॉस के मंच पर आना था और आज मैं एक प्रतियोगी के रूप में शो में शामिल होकर बहुत खुश हूं'. विधायक प्रदीप ईश्वर के रिश्तेदारों ने बताया कि विधायक प्रदीप ईश्वर अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए बिग बॉस के घर गए हैं. प्रदीप ने बिग बॉस से मिलने वाली रकम उन बच्चों को देने का फैसला किया है, जिनके माता-पिता नहीं हैं.

फिलहाल विधायक की बिग बॉस में एंट्री से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.प्रदीप को पहले दिन ही बिग बॉस के घर में एंट्री मिल जानी चाहिए थी. लेकिन प्रदीप ईश्वर ने खुद दावा किया कि वह कुछ कारणों से एक दिन देर से आए. बिग बॉस शो में इस बार विधायक के साथ ही कई खास कंटेस्टेंट आए हैं. कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस नम्रता, टीवी एक्टर सानेख, रैपर इशानी, टीवी एक्टर विनय, 'चार्ली 777' एक्ट्रेस संगीता श्रृंगेरी, कॉमेडियन बुलेट प्रकाश के बेटे रक्षक बुलेट, टीवी एक्ट्रेस सिरिजा, ड्रोन प्रताप, वरथुर संतोष, तुकाली संतोष, नीतू वनजाक्षी, स्नेक श्याम, एंकर गौरीश अक्की, कार्तिक महेश और माइकल अजय हैं.पिछले विधानसभा चुनाव में चिक्कबल्लापुर से पहली बार कांग्रेस का टिकट पाने वाले प्रदीप ईश्वर ने भाजपा उम्मीदवार, पूर्व मंत्री डॉ के सुधाकर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने पहला चुनाव 73165 वोट हासिल कर 11318 वोटों के अंतर से जीते थे. सुधाकर को 61847 वोट मिले थे और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: Kannada Bigg Boss : आ गई कन्नड़ बिग बॉस की डेट! यहां कंटेस्टेंट लिस्ट

बेंगलुरु: लोकप्रिय कन्नड़ रियलिटी शो बिग बॉस का 10वां सीजन रविवार से शुरू हो गया है. कन्नड़ एक्टर सुदीप द्वारा होस्ट 100 दिवसीय शो का बीते रविवार को भव्य शुभारंभ किया हुआ. इस रियलिटी शो के इस सीजन में 19 प्रतियोगी हैं, उनमें चिक्काबल्लापुर के कांग्रेस विधायक प्रदीप ईश्वर भी शामिल हैं. प्रदीप ईश्वर आज बिग बॉस के घर में शामिल हुए. यह कार्यक्रम कलर्स कन्नड़ चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

बता दें कि कलर्स कन्नड़ चैनल ने विधायक प्रदीप ईश्वर की एंट्री को लेकर एक प्रोमो शेयर किया है. विधायक की अचानक एंट्री देखकर बिग बॉस के घर के अन्य प्रतियोगियों ने हैरानी जताई. एक प्रोमो में प्रदीप ईश्वर ने कहा, 'मुझे कल बिग बॉस के मंच पर आना था और आज मैं एक प्रतियोगी के रूप में शो में शामिल होकर बहुत खुश हूं'. विधायक प्रदीप ईश्वर के रिश्तेदारों ने बताया कि विधायक प्रदीप ईश्वर अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए बिग बॉस के घर गए हैं. प्रदीप ने बिग बॉस से मिलने वाली रकम उन बच्चों को देने का फैसला किया है, जिनके माता-पिता नहीं हैं.

फिलहाल विधायक की बिग बॉस में एंट्री से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.प्रदीप को पहले दिन ही बिग बॉस के घर में एंट्री मिल जानी चाहिए थी. लेकिन प्रदीप ईश्वर ने खुद दावा किया कि वह कुछ कारणों से एक दिन देर से आए. बिग बॉस शो में इस बार विधायक के साथ ही कई खास कंटेस्टेंट आए हैं. कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस नम्रता, टीवी एक्टर सानेख, रैपर इशानी, टीवी एक्टर विनय, 'चार्ली 777' एक्ट्रेस संगीता श्रृंगेरी, कॉमेडियन बुलेट प्रकाश के बेटे रक्षक बुलेट, टीवी एक्ट्रेस सिरिजा, ड्रोन प्रताप, वरथुर संतोष, तुकाली संतोष, नीतू वनजाक्षी, स्नेक श्याम, एंकर गौरीश अक्की, कार्तिक महेश और माइकल अजय हैं.पिछले विधानसभा चुनाव में चिक्कबल्लापुर से पहली बार कांग्रेस का टिकट पाने वाले प्रदीप ईश्वर ने भाजपा उम्मीदवार, पूर्व मंत्री डॉ के सुधाकर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने पहला चुनाव 73165 वोट हासिल कर 11318 वोटों के अंतर से जीते थे. सुधाकर को 61847 वोट मिले थे और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: Kannada Bigg Boss : आ गई कन्नड़ बिग बॉस की डेट! यहां कंटेस्टेंट लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.