मुंबई: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर डायरेक्टर करण जौहर की नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में ने नजर आने वाली हैं. हालांकि इसके लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. जी हां, करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की नई रिलीज डेट का एलान किया है, जिसे एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पोस्टर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'वह कहते है न कि 'सब का फल मीठा होता है', इसलिए हम इस कहानी की मिठास को बढ़ाने के लिए हम बहुत सारा प्यार लेकर आ रहे हैं. रॉकी और रानी के परिवार हो रहे हैं तैयार, और अब देखिए ये अनोखी कहानी ऑफ प्यार. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तीसरी बार चेंज हुई फिल्म की रिलीज डेट
यह तीसरी बार है जब आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. यह फिल्म सबसे पहले 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी. बाद में इसे बदलकर 28 अप्रैल कर दिया गया. लेकिन अब यह फिल्म 28 अप्रैल के बजाय 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगी.
बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र, जया और शबाना की होगी वापसी
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रोमांस ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में आलिया और रणवीर सिंह के अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी नजर आएंगी. बता दें कि फैंस धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: पति रणबीर कपूर के गाने 'चन्ना मेरेया' पर मस्त होकर नाचीं प्रेग्नेंट आलिया भट्ट, वीडियो हुआ वायरल