मुंबई: बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. राजनीतिक हो या फिर सामाजिक मुद्दे, वह अपने विचार बेबाकता के साथ रखती हैं. इतना ही नहीं, 'पंगा' एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास पलों को भी अपने फैंस के साथ साझा करती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने डांस रिहर्सल का एक वीडियो साझा किया है.
-
Kangana Ranaut today at early morning practicing Kathak with her guruji #Kanganaranaut #KanganaRanaut𓃵 @KanganaTeam pic.twitter.com/WyGBfB5NDD
— Kangana Insta Update 2 (@KR_Insta2) June 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Kangana Ranaut today at early morning practicing Kathak with her guruji #Kanganaranaut #KanganaRanaut𓃵 @KanganaTeam pic.twitter.com/WyGBfB5NDD
— Kangana Insta Update 2 (@KR_Insta2) June 4, 2023Kangana Ranaut today at early morning practicing Kathak with her guruji #Kanganaranaut #KanganaRanaut𓃵 @KanganaTeam pic.twitter.com/WyGBfB5NDD
— Kangana Insta Update 2 (@KR_Insta2) June 4, 2023
कंगना इन दिनों अपनी आगामी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित कंगना ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में अपने गुरु के साथ एक वीडियो साझा किया. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, 'गुरुजी के साथ मॉर्निंग डांस रूटिन.' वीडियो में 'क्वीन' एक्ट्रेस कंगना रनौत व्हाइट कलर के सूट में नजर आ रही हैं. तबले की थाप पर कत्थक के स्टेप्स करते हुए उन्होंने घुंघरू भी पहने रखे हैं.
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए दिखाई आएंगी, जो उनकी पहली निर्देशित फिल्म है. वह 'तेजस' में भी नजर आएंगी जिसमें वह एक भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. अभिनेत्री के पास पाइपलाइन में 'चंद्रमुखी 2' भी है.
(इनपुट-आईएएनएस)