हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज हो गई है. 'ब्रह्मास्त्र' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ के पार पहुंच गया है. करण जौहर, अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म कमाई से गदगद हो रहे हैं. इधर, कंगना रनौत ने 'ब्रह्मास्त्र' के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. कंगना ने कहा है कि लोगों में बड़ी कमाई का भ्रम फैलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने पहुंचें.
कंगना ने कहा कि करण जौहर गैंग ने का यह हथकंड़ा है दर्शकों को अपने जाल में फंसाने का. कंगना ने साफ किया कि फिल्म का कलेक्शन उतना नहीं है, जितना बताया जा रहा है. करण जौहर गैंग दर्शकों के बीच एक हाईप बना रहा है.
![कंगना रनौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16347453_1.png)
कंगना रनौत ने करण जौहर पर कमाई का आंकड़ा बनाने का आरोप लगाया है. कंगना ने कुछ स्क्रीन शॉट भी शेयर किये हैं, जिसमें दिखाया जा रहा है कि करण जौहर गैंग कैसे दर्शकों को बेवकूफ बनाकर सिनेमाघरों तक खींच रही है.
कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि 'ब्रह्मास्त्र' के कलेक्शन कैलकुलेशन को समझने के लिए वो करण जौहर का इंटरव्यू लेना चाहती हैं. कंगना ने कहा कि निर्माताओं के अनुसार 'ब्रह्मास्त्र' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन दो दिनों में 160 करोड़ रुपये है. जबकि कंगना ने लिखती हैं, 'शुक्रवार को रिलीज हुई और रविवार को यह बड़ी हिट बन गई. वो भी 250 करोड़ रुपये कलेक्शन के साथ (जो एक नकली आंकड़ा है).’
![कंगना रनौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16347453_2.png)
'ब्रह्मास्त्र' का बजट 650 करोड़?
कंगना यहीं नहीं रुकीं, वह करण जौहर और उनके साथियों पर निशाना साधते हुए कहती हैं, 'वीएफएक्स मिलाकर फिल्म का बजट 650 करोड़ रुपये है, जबकि हमें 410 करोड़ रुपय बतया गया है, सिर्फ इसलिए कि प्राइम फोकस सह-निर्माता है इसका मतलब यह नहीं है कि वीएफएक्स की कोई कीमत नहीं है. ये करण जौहर गणित है जो हमें भी सीखना है’.
कंगना ने बॉक्स ऑफिस इंडिया के एक ट्वीट को साझा करते हुए कहा कि 'ब्रह्मास्त्र' बड़ी हिट बनने की ओर अग्रसर है. ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए कंगना ने कहा कि बॉक्स ऑफिस इंडिया हैंडल ने मुझे और मेरे जैसे कई लोगों को ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन को लेकर परेशान कर रहा है, क्योंकि इन्हें 'माफिया' सैलरी दे रहा है.
ये भी पढे़ं : Brahmastra Box Office Day 2: शानदार कलेक्शन पर गदगद हुए फिल्ममेकर, दर्शकों को कहा- धन्यवाद!