ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : महिला आरक्षण बिल को मिली मंजूरी तो खुश हुईं कंगना रनौत, बोलीं- अपना टाइम आ गया - Women Reservation Bill 2023

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी खुशी जाहिर की है. जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस.

Kangana Ranaut
महिला आरक्षण बिल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 1:29 PM IST

हैदराबाद : बीते दिन (सोमवार) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गई है. लंबी बहस के बाद महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिली है. महिला आरक्षण बिल के अनुसार महिलाओं के लिए विधायी निकायों में 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है. कैबिनेट में इस बिल को मंजूरी मिलने के बाद बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपनी खुशी जाहिर की है. इस बाबत कंगना रनौत अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट कर कई सारी बातें लिखी हैं. इस बिल के पास होने पर कंगना रनौत ने कहा है कि अपना टाइम आ गया है.

  • We are all witnessing beginning of a new age.
    Our time has come.
    This is the time of the girl child (no more female foeticide) this is the time of the young women (no more clinging to men for safety and security), this is the time of the Middle aged women (no you are not unwanted… pic.twitter.com/rzpSE3wBha

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने बिल पास होने पर क्या बोला?

कंगना ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, 'हम सभी एक नये युग के गवाह बन रहे हैं, अपना टाइम आ गया है, यह लड़कियों का समय है (अब कन्या भ्रूण हत्या नहीं होगी) यह युवा महिलाओं का समय है (अब सुरक्षा के लिए पुरुषों से का सहारा नहीं लेना है), यह मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं का समय है (नहीं, आप अनवॉन्टेड नही हैं, अब आपका अवमूल्यन नहीं होगा, यह बुजुर्ग महिलाओं का समय है (दुनिया को आपके ज्ञान और अनुभव की भी जरूरत है, आपका समय आ गया है, नई दुनिया में आपका वेलकम है, हमारे सपनों के भारत में आपका स्वागत है'.

Kangana expressed happiness over approval of Women's Reservation Bill, Says Our time has come
कंगना रनौत का पोस्ट

यूजर्स के रिएक्शन

वहीं, कंगना के इस पोस्ट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कंगना के फैंस इस न्यूज को शानदार और महिलाओं के विकास के लिए अच्छी बता रहे हैं तो वहीं, ट्रोलर्स एक्ट्रेस को घेर रहे हैं. एक ने लिखा है, आपकी सीट तो पक्की है फिर. वहीं, एक यूजर लिखता है, यह सही नहीं है, इससे महिलाएं आलसी हो जाएंगी'.

ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut : पेग पकड़ने का मामला: PM मोदी के पक्ष में उतरीं कंगना रनौत, बोलीं- कैसा कलयुग आ गया है

हैदराबाद : बीते दिन (सोमवार) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गई है. लंबी बहस के बाद महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिली है. महिला आरक्षण बिल के अनुसार महिलाओं के लिए विधायी निकायों में 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है. कैबिनेट में इस बिल को मंजूरी मिलने के बाद बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपनी खुशी जाहिर की है. इस बाबत कंगना रनौत अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट कर कई सारी बातें लिखी हैं. इस बिल के पास होने पर कंगना रनौत ने कहा है कि अपना टाइम आ गया है.

  • We are all witnessing beginning of a new age.
    Our time has come.
    This is the time of the girl child (no more female foeticide) this is the time of the young women (no more clinging to men for safety and security), this is the time of the Middle aged women (no you are not unwanted… pic.twitter.com/rzpSE3wBha

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने बिल पास होने पर क्या बोला?

कंगना ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, 'हम सभी एक नये युग के गवाह बन रहे हैं, अपना टाइम आ गया है, यह लड़कियों का समय है (अब कन्या भ्रूण हत्या नहीं होगी) यह युवा महिलाओं का समय है (अब सुरक्षा के लिए पुरुषों से का सहारा नहीं लेना है), यह मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं का समय है (नहीं, आप अनवॉन्टेड नही हैं, अब आपका अवमूल्यन नहीं होगा, यह बुजुर्ग महिलाओं का समय है (दुनिया को आपके ज्ञान और अनुभव की भी जरूरत है, आपका समय आ गया है, नई दुनिया में आपका वेलकम है, हमारे सपनों के भारत में आपका स्वागत है'.

Kangana expressed happiness over approval of Women's Reservation Bill, Says Our time has come
कंगना रनौत का पोस्ट

यूजर्स के रिएक्शन

वहीं, कंगना के इस पोस्ट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कंगना के फैंस इस न्यूज को शानदार और महिलाओं के विकास के लिए अच्छी बता रहे हैं तो वहीं, ट्रोलर्स एक्ट्रेस को घेर रहे हैं. एक ने लिखा है, आपकी सीट तो पक्की है फिर. वहीं, एक यूजर लिखता है, यह सही नहीं है, इससे महिलाएं आलसी हो जाएंगी'.

ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut : पेग पकड़ने का मामला: PM मोदी के पक्ष में उतरीं कंगना रनौत, बोलीं- कैसा कलयुग आ गया है
Last Updated : Sep 19, 2023, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.