बेंगलुरु: तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और उनका परिवार रविवार को बेंगलुरु के नारायण हृदयालय अस्पताल में प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता और तेलुगू देशम पार्टी के नेता नंदमुरी तारक रत्ना से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर, जूनियर एनटीआर, कल्याण राम और अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे. तारक रत्ना को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर है.
बता दें कि स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि आने वाले दिनों में उनका उपचार जारी रहेगा. नंदमुरी तारक रत्ना को 27 जनवरी को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कुप्पम में कार्डियक अरेस्ट होने पर उन्हें आनन-फानन में कुप्पम के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इसके बाद गंभीर स्थिति होने पर उन्हें नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज, बेंगलुरु ट्रांस्फर कर दिया गया था. उन्हें 28 जनवरी को 1 बजे सड़क मार्ग से बेंगलुरु लाया गया था. तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी अस्तपाल का दौरा किया है.
गौरतलब है की बीते दिन शुक्रवार (27 जनवरी) को एक्टर आंध्र प्रदेश के चितुर जिले के कुप्पल में एक राजनीतिक रैली में शामिल हुए थे. रैली के दौरान वह अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़े थे. जानकारी के अनुसार रैली में शामिल होने से पहले नंदमुरी तारक लक्ष्मीपुरम श्री वरदाराजा स्वामी मंदिर पहुंचे थे और माथा टेका था. इसके बाद वह एक मस्जिद में भी गए थे, जहां भीड़ में उन्हें चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गए थे.
बता दें, नंदमुरी ने साल 2002 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तारक ने तेलुगू फिल्म 'ओकाटो नंबर कुराडु' से अपना डेब्यू किया था. वह राजा छेई वेसथे, 'भद्री रामुदु और मनमनथ' जैसी पॉपुलर फिल्मों दिख चुके हैं. तारक को पिछली बार वेब-सीरीज 9 ऑवर्स में देखा गया था.
यह भी पढ़ें: Jr NTR cousin Taraka Ratna Health Update: नंदमुरी तारक रत्न की हालत गंभीर, बालकृष्ण ने की मुलाकात