ETV Bharat / entertainment

Javed Akhtar : कंगना रनौत के आरोपों पर बोले जावेद अख्तर, '40 साल छोटे को भी आप कहता हूं, आरोप निराधार है..' - कंगना रनौत का जावेद अख्तर पर आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों के लिए लगातार चर्चा में रहती हैं. इसी बीच कंगना की ओर से लगे आरोपों पर मामल गीतकार जावेद अख्तर ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा. पढ़ें पूरी खबर..

Kangana Ranaut Javed Akhtar
कंगना रनौत जावेद अख्तर
author img

By

Published : May 4, 2023, 2:34 PM IST

मुंबई: जाने-माने पटकथा लेखक व गीतकार जावेद अख्तर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से बीते कई सालों से आरोपों को दौर चल रहा है. अब इस मामले में उन्होंने कंगना के आरोपों चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा. गीतकार ने कंगना के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि मैं लखनऊ से हूं. वहां आप कहने का रिवाज है. तू नहीं कहते हैं. चाहे सामने वाला आप से 30 से 40 साल छोटा क्यों न हो.

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान गीतकार जावेद अख्तर पर धमकी देने का आरोप लगाया था. उस समय बॉलीवुड में थोड़े समय के लिए चर्चा रही. फिर कुछ समय बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ओर से खुदकुशी की खबरों के बाद कंगना ने नया राग छेड़ दिया था. इस दौरान कंगना ने पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर पर उन्हें सुसाइड करने के लिए उकसाने की बात कही थी.

कंगना रनौत की ओर से खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपों पर जावेद अख्तर ने कोर्ट में आवेदन दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में गीतकार जावेद अख्तर ने कोर्ट में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे सभी निराधार हैं. मैं लखनऊ से हूं. वह आप कहने का रिवाज है. तू नहीं. चाहे सामने वाला 30 से 40 साल भी छोटा क्यों ना हो. मैंने आज तक कभी अपने वकील तक से तू कह कर बात नहीं नहीं की है.

उन्होंने आगे कहा कि कंगना की ओर से लगे आरोपों से हैरान हूं. उन्होंने बताया कि फरवरी 2020 में भी कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान मुझ पर आरोप लगाए थे. इसी के कुछ महीने बाद बिहार से आने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद कंगना ने कंगना ने मुझ पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. तब से मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं.

इस दौरान जावेद अख्तर ने आगे कहा कि मैं किसी सुसाइड ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं और यह आरोप कि मैं ऐसे किसी ग्रुप का हिस्सा हूं और इसी तरह लोगों को खुदकुशी करने के लिए उकसाता हूं. यह पूरी तरह से गलत है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान कंगना के उस इंटरव्यू को चलाया गया, जिसको लेकर मामले की सुनवाई की जा रही है. इस मामले में 12 जून को सुनवाई के लिए अगली तारीख रखी गई है.

ये भी पढ़ें-Javed Akhtar को फिर आई सतीश कौशिक की याद, बोले- 'वो होता तो उसकी कंपनी 2-3 साल में 150-200 Cr. तक पहुंच जाती'

मुंबई: जाने-माने पटकथा लेखक व गीतकार जावेद अख्तर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से बीते कई सालों से आरोपों को दौर चल रहा है. अब इस मामले में उन्होंने कंगना के आरोपों चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा. गीतकार ने कंगना के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि मैं लखनऊ से हूं. वहां आप कहने का रिवाज है. तू नहीं कहते हैं. चाहे सामने वाला आप से 30 से 40 साल छोटा क्यों न हो.

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान गीतकार जावेद अख्तर पर धमकी देने का आरोप लगाया था. उस समय बॉलीवुड में थोड़े समय के लिए चर्चा रही. फिर कुछ समय बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ओर से खुदकुशी की खबरों के बाद कंगना ने नया राग छेड़ दिया था. इस दौरान कंगना ने पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर पर उन्हें सुसाइड करने के लिए उकसाने की बात कही थी.

कंगना रनौत की ओर से खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपों पर जावेद अख्तर ने कोर्ट में आवेदन दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में गीतकार जावेद अख्तर ने कोर्ट में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे सभी निराधार हैं. मैं लखनऊ से हूं. वह आप कहने का रिवाज है. तू नहीं. चाहे सामने वाला 30 से 40 साल भी छोटा क्यों ना हो. मैंने आज तक कभी अपने वकील तक से तू कह कर बात नहीं नहीं की है.

उन्होंने आगे कहा कि कंगना की ओर से लगे आरोपों से हैरान हूं. उन्होंने बताया कि फरवरी 2020 में भी कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान मुझ पर आरोप लगाए थे. इसी के कुछ महीने बाद बिहार से आने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद कंगना ने कंगना ने मुझ पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. तब से मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं.

इस दौरान जावेद अख्तर ने आगे कहा कि मैं किसी सुसाइड ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं और यह आरोप कि मैं ऐसे किसी ग्रुप का हिस्सा हूं और इसी तरह लोगों को खुदकुशी करने के लिए उकसाता हूं. यह पूरी तरह से गलत है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान कंगना के उस इंटरव्यू को चलाया गया, जिसको लेकर मामले की सुनवाई की जा रही है. इस मामले में 12 जून को सुनवाई के लिए अगली तारीख रखी गई है.

ये भी पढ़ें-Javed Akhtar को फिर आई सतीश कौशिक की याद, बोले- 'वो होता तो उसकी कंपनी 2-3 साल में 150-200 Cr. तक पहुंच जाती'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.