ETV Bharat / entertainment

जैकी श्रॉफ ने उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिक भाइयों को बचाने के लिए एजेंसियों का किया शुक्रिया अदा, शेयर की ये तस्वीर

Jackie Shroff on Uttarkashi Rescue: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक भाइयों को बचाने के लिए एजेंसियों की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर रेस्क्यू टीम की तस्वीर साझा करते हुए उनका धन्यवाद किया है.

Jackie Shroff Uttarkashi Rescue
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा
author img

By ANI

Published : Nov 29, 2023, 6:40 AM IST

Updated : Dec 1, 2023, 3:12 PM IST

मुंबई: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को बचाव दल ने सफलतापूर्वक बचाकर एक बड़ी सफलता हासिल की. इस बड़ी सफलता पर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने 22 एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाया है.

जैकी श्रॉफ ने बीते मंगलवार को देर रात अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रेस्क्यू टीम की एक तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 'उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से सभी 41 श्रमिकों को बचा लिया गया. एनडीआरई, बीआरओ, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एनएचआईडीसीएल, एसजेवीएनएल, टीएचएफसीएल, आरवीएनएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और अन्य सहित रेस्क्यू मिशन के लिए दिन-रात काम करने वाली 22 एजेंसियों को धन्यवाद.'

  • All 41 workers rescued from the Silkyara Tunnel in Uttarkashi.

    Kudos to the 22 agencies which worked day and night for the rescue mission including NDRF, BRO, Indian Army, Indian Air Force, NHIDCL, SJVNL, THFCL, RVNL, ONGC, Coal India and others. 🇮🇳#UttarkashiRescue pic.twitter.com/DaPPdE9pdS

    — Jackie Shroff (@bindasbhidu) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17 दिनों तक जारी बचावकर्मियों के अथक प्रयासों के बाद, उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग से फंसे हुए सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया. इस बड़ी सफलता के बाद, स्थानीय लोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटीं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के साथ बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की.

इससे पहले आज उत्तराखंड के सीएम और अन्य अधिकारी सिल्कयारा सुरंग बचाव स्थल पर पहुंचे. 12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा धंस गया, जिसका मलबा सुरंग के सिल्कयारा किनारे के 60 मीटर के हिस्से में गिरा, जिससे निर्माणाधीन ढांचे के अंदर 41 मजदूर फंस गए.

इस बीच, काम के मोर्चे पर, जैकी अपनी आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'टू जीरो वन फोर' के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:

मुंबई: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को बचाव दल ने सफलतापूर्वक बचाकर एक बड़ी सफलता हासिल की. इस बड़ी सफलता पर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने 22 एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाया है.

जैकी श्रॉफ ने बीते मंगलवार को देर रात अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रेस्क्यू टीम की एक तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 'उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से सभी 41 श्रमिकों को बचा लिया गया. एनडीआरई, बीआरओ, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एनएचआईडीसीएल, एसजेवीएनएल, टीएचएफसीएल, आरवीएनएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और अन्य सहित रेस्क्यू मिशन के लिए दिन-रात काम करने वाली 22 एजेंसियों को धन्यवाद.'

  • All 41 workers rescued from the Silkyara Tunnel in Uttarkashi.

    Kudos to the 22 agencies which worked day and night for the rescue mission including NDRF, BRO, Indian Army, Indian Air Force, NHIDCL, SJVNL, THFCL, RVNL, ONGC, Coal India and others. 🇮🇳#UttarkashiRescue pic.twitter.com/DaPPdE9pdS

    — Jackie Shroff (@bindasbhidu) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17 दिनों तक जारी बचावकर्मियों के अथक प्रयासों के बाद, उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग से फंसे हुए सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया. इस बड़ी सफलता के बाद, स्थानीय लोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटीं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के साथ बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की.

इससे पहले आज उत्तराखंड के सीएम और अन्य अधिकारी सिल्कयारा सुरंग बचाव स्थल पर पहुंचे. 12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा धंस गया, जिसका मलबा सुरंग के सिल्कयारा किनारे के 60 मीटर के हिस्से में गिरा, जिससे निर्माणाधीन ढांचे के अंदर 41 मजदूर फंस गए.

इस बीच, काम के मोर्चे पर, जैकी अपनी आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'टू जीरो वन फोर' के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 1, 2023, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.