ETV Bharat / entertainment

Top 20 Films of 2023: मोस्ट अवेटेड फिल्म में 'पठान' ने मारी बाजी, पहले स्थान पर किंग खान का जलवा - आईएमडीबी साउथ फिल्म लिस्ट

आईएमडीबी ने 2023 की टॉप 20 फिल्मों की (Top 20 Films of 2023) लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की पठान ने बाजी मार ली है. इसके साथ ही इस लिस्ट में उनकी बेटी सुहाना भी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 7:01 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. धांसू ट्रेलर का जादू सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बीच खबर है कि इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) ने 2023 की बहुप्रतीक्षित भारतीय (IMDB released top 20 films of 2023 list) फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान की पठान सबसे ऊपर है. 'पठान' के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल - पार्ट 2' शामिल है.

बता दें कि तमिल निर्देशक एटली की 'जवान', जिसमें शाहरुख लीड रोल में हैं, प्रभास-स्टारर 'आदिपुरुष' के साथ ही प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन के साथ 'सालार' इस लिस्ट में शामिल हैं.

2023 की मोस्टअवेटेड फिल्मों की लिस्ट-
हिंदी की 11 फिल्में सूची में हावी हैं, इसके बाद पांच तमिल, तीन तेलुगू और एक कन्नड़ हैं. वहीं, चार साल के अंतराल के बाद, बॉलीवुड अपने सुपरस्टार शाहरुख खान की तीन बड़ी रिलीज - 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' सूची में हैं. शाहरख की बेटी सुहाना खान भी 2023 में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू कर रही हैं, जिसने लिस्ट में 9वें नंबर पर जगह बनाई है.

आईएमडीबी लिस्ट-
1. पठान (शाहरुख खान)
2. पुष्पा: द रूल – पार्ट 2 (अल्लू अर्जुन)
3. जवान (शाहरुख खान)
4. आदिपुरुष (प्रभास)
5. सालार (प्रभास)
6. वरिसू (विजय)
7. कब्जा
8. तलपती 67
9. द आर्चीज (सुहाना खान)
10. डंकी (शाहरुख खान)
11. टाइगर 3 (सलमान खान)
12. किसी का भाई किसी की जान (सलमान खान)
13. थुनिवु (अजीत कुमार)
14. एनिमल (रणबीर कपूर)
15. एजेंट
16. इंडियन 2 (कमल हासन)
17. वादिवासल
18. शहजादा (कार्तिक आर्यन)
19. बड़े मियां छोटे मियां
20. भोला (अजय देनवगन)

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ने भी लिस्ट में जगह बनाई हैं. लिस्ट में उनकी दो फिल्में हैं. 'टाइगर 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' क्रमश: 11वें और 12वें स्थान पर है. कमल हासन स्टारर निर्देशक शंकर की फिल्म 'इंडियन 2' 16 नंबर पर है. यह फिल्म 1996 की ब्लॉकबस्टर 'इंडियन' की अगली कड़ी है. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' 18 पर और अजय देवगन की फिल्म 'भोला' 20 नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: Daler Mehndi: जेल से रिहाई के बाद दलेर मेहंदी ने अब बयां किया दर्द, बोले- 18 साल लग गए...

मुंबई: शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. धांसू ट्रेलर का जादू सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बीच खबर है कि इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) ने 2023 की बहुप्रतीक्षित भारतीय (IMDB released top 20 films of 2023 list) फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान की पठान सबसे ऊपर है. 'पठान' के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल - पार्ट 2' शामिल है.

बता दें कि तमिल निर्देशक एटली की 'जवान', जिसमें शाहरुख लीड रोल में हैं, प्रभास-स्टारर 'आदिपुरुष' के साथ ही प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन के साथ 'सालार' इस लिस्ट में शामिल हैं.

2023 की मोस्टअवेटेड फिल्मों की लिस्ट-
हिंदी की 11 फिल्में सूची में हावी हैं, इसके बाद पांच तमिल, तीन तेलुगू और एक कन्नड़ हैं. वहीं, चार साल के अंतराल के बाद, बॉलीवुड अपने सुपरस्टार शाहरुख खान की तीन बड़ी रिलीज - 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' सूची में हैं. शाहरख की बेटी सुहाना खान भी 2023 में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू कर रही हैं, जिसने लिस्ट में 9वें नंबर पर जगह बनाई है.

आईएमडीबी लिस्ट-
1. पठान (शाहरुख खान)
2. पुष्पा: द रूल – पार्ट 2 (अल्लू अर्जुन)
3. जवान (शाहरुख खान)
4. आदिपुरुष (प्रभास)
5. सालार (प्रभास)
6. वरिसू (विजय)
7. कब्जा
8. तलपती 67
9. द आर्चीज (सुहाना खान)
10. डंकी (शाहरुख खान)
11. टाइगर 3 (सलमान खान)
12. किसी का भाई किसी की जान (सलमान खान)
13. थुनिवु (अजीत कुमार)
14. एनिमल (रणबीर कपूर)
15. एजेंट
16. इंडियन 2 (कमल हासन)
17. वादिवासल
18. शहजादा (कार्तिक आर्यन)
19. बड़े मियां छोटे मियां
20. भोला (अजय देनवगन)

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ने भी लिस्ट में जगह बनाई हैं. लिस्ट में उनकी दो फिल्में हैं. 'टाइगर 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' क्रमश: 11वें और 12वें स्थान पर है. कमल हासन स्टारर निर्देशक शंकर की फिल्म 'इंडियन 2' 16 नंबर पर है. यह फिल्म 1996 की ब्लॉकबस्टर 'इंडियन' की अगली कड़ी है. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' 18 पर और अजय देवगन की फिल्म 'भोला' 20 नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: Daler Mehndi: जेल से रिहाई के बाद दलेर मेहंदी ने अब बयां किया दर्द, बोले- 18 साल लग गए...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.