मुंबई: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन अपना 70 वां जन्मदिन मना रही हैं. जिसकी फोटोज ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन में ऋतिक उनकी मंगेतर सबा आजाद, पिता राकेश रोशन और रिश्तेदारों के साथ अपनी मां का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रितिक ने पार्टी के लिए बिना स्लीवलेस सफेद टी-शर्ट और बेज रंग का ट्राउजर पहना वहीं गर्लफ्रेंड सबा ने एक खूबसूरत पीच कलर की साड़ी पहनी थी. वहीं ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने सफेद और काले रंग की टी-शर्ट और सफेद ट्राउजर पहना था. बर्थडे गर्ल पिंकी रोशन ने व्हाईट कलर का आउटफिट पहना था.
राकेश रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'70वें बर्थडे का जश्न'. वहीं एक्टर ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'चैपलिन ने कहा था 'सचमुच हंसना, अपना दर्द सहना और उसके साथ खेलना सीखो' माँ, यह मैंने आपसे सीखा है. 70वां जन्मदिन मुबारक हो मेरी सुपरमॉम, आपके जैसा कोई नहीं है. आई लव यू'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक को पिछली बार क्राइम थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा में देखा गया था, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे इंपॉर्टेंट रोल में थे. अब वह अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. 'फाइटर' के अलावा ऋतिक जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ 'वॉर 2' में भी नजर आएंगे.
(एएनआई)