ETV Bharat / entertainment

WATCH: हेमा मालिनी ने परिवार के साथ किया बर्थडे सेलिब्रेट, 'The Dream Girl' पार्टी में रेखा, जया बच्चन, सलमान खान समेत पहुंचें ये सेलेब्स - हेमा मालिनी काो जन्मदिन

Hema Malini: बॉलीवुड की 'बसंती' ने 16 अक्टूबर को अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. देर रात एक्ट्रेस के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की गई थी, जिसमें जय बच्चन, रेखा, सलमान खान समेत कई सितारे शामिल हुए. आइए आपको दिखाते हैं पार्टी की कुछ खास वीडियोज...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 7:10 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 7:47 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड की ओजी और इकलौती 'ड्रीम गर्ल' कही जाने वाली हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया. सदाबहार एक्ट्रेस 75 साल की हो गई हैं और उनका लुक उनकी उम्र को पूरी तरह से झुठलाता है. इस खास मौके पर हेमा के परिवार ने उनके लिए एक खास पार्टी रखी, जो इंडस्ट्री के उनके कई दोस्तों के लिए एक शानदार गेट-टुगेदर थी. द ड्रीम गर्ल पार्टी में रेखा, जया बच्चन, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन, सलमान खान, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारे पहुंचें, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन सब के बीच बर्थडे गर्ल का अपने परिवार के साथ केक कटिंग का भी वीडियो सामने आया है.

हेमा मालिनि ने अपने 'द ड्रीम गर्ल' बर्थडे पार्टी के लिए पीच शिमर साड़ी को चुना था. इस साड़ी में बॉलीवुड की बसंती बेहद खूबसूरत लग रही थी. पार्टी में उनकी बेटी ईशा देओल भी अपनी खूबसूरती बिखेरती दिखीं. गोल्डन कलर के गाउन में काफी हॉट लग रही थीं. वही, अपनी पत्नी के बर्थडे पार्टी में पहुंचे धर्मेंद भी सूट में डैपर लग रहे थें. पार्टी से हेमा मालिनी के केक कटिंग भी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्रीम गर्ल को अपने पति और दोनों बेटियों के साथ केक काटते हुए देखा जा सकता है.

सलमान खान
पार्टी में पहुंचे हेमा मालिनी के ऑन स्क्रीन बेटे सलमान ने अपने दमदार लुक से पूरी महफिल लूट ली. ऑल ब्लैक लुक में भाईजान हैंडसम लग रहे थें.

जया बच्चन
हेमा मालिनी का बर्थडे पार्टी हो और जया बच्चन ना पहुंचे ऐसा हो ही नहीं सकता है. जया बच्चन ने पार्टी में अपने लुक सभी का ध्यान अपनी हो खींचा. क्रीम कलर के आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही थीं. उन्होंने मोतियों की माला और गजरे से अपने लुक को पूरा किया.

रेखा और विद्या बालन
सदाबहार रेखा आइवरी साड़ी में पूरी महफिल लूट ली. पार्टी में जाने से पहले उन्होंने विद्या बालन के साथ रेड कार्पेट पर पोज दिया. नेवी ब्लू साड़ी में विद्या काफी जच रही थीं.

रेड कार्पेट पर ये सेबेल्स भी आए नजर
'द ड्रीम गर्ल' बर्थडे पार्टी में माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी अपनी मां और बहन अस्मिता शेट्टी के साथ पहुंची. शेट्टी सिस्टर येलो ट्विनिंग करती दिखीं. वहीं, उनकी मां रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उधर माधुरी पिंक कलर के ग्लिटर साड़ी में सभी का दिल जीत लिया. पार्टी में रानी मुखर्जी भी स्काई कलर के ग्लिटर साड़ी में नजर आई.

यह भी पढ़ें:

Hema Malini 75th B'Day: 'ड्रीम गर्ल' से 'बसंती' तक, इन Iconic Roles के लिए पॉपुलर हैं हेमा मालिनी

मुंबई: बॉलीवुड की ओजी और इकलौती 'ड्रीम गर्ल' कही जाने वाली हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया. सदाबहार एक्ट्रेस 75 साल की हो गई हैं और उनका लुक उनकी उम्र को पूरी तरह से झुठलाता है. इस खास मौके पर हेमा के परिवार ने उनके लिए एक खास पार्टी रखी, जो इंडस्ट्री के उनके कई दोस्तों के लिए एक शानदार गेट-टुगेदर थी. द ड्रीम गर्ल पार्टी में रेखा, जया बच्चन, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन, सलमान खान, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारे पहुंचें, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन सब के बीच बर्थडे गर्ल का अपने परिवार के साथ केक कटिंग का भी वीडियो सामने आया है.

हेमा मालिनि ने अपने 'द ड्रीम गर्ल' बर्थडे पार्टी के लिए पीच शिमर साड़ी को चुना था. इस साड़ी में बॉलीवुड की बसंती बेहद खूबसूरत लग रही थी. पार्टी में उनकी बेटी ईशा देओल भी अपनी खूबसूरती बिखेरती दिखीं. गोल्डन कलर के गाउन में काफी हॉट लग रही थीं. वही, अपनी पत्नी के बर्थडे पार्टी में पहुंचे धर्मेंद भी सूट में डैपर लग रहे थें. पार्टी से हेमा मालिनी के केक कटिंग भी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्रीम गर्ल को अपने पति और दोनों बेटियों के साथ केक काटते हुए देखा जा सकता है.

सलमान खान
पार्टी में पहुंचे हेमा मालिनी के ऑन स्क्रीन बेटे सलमान ने अपने दमदार लुक से पूरी महफिल लूट ली. ऑल ब्लैक लुक में भाईजान हैंडसम लग रहे थें.

जया बच्चन
हेमा मालिनी का बर्थडे पार्टी हो और जया बच्चन ना पहुंचे ऐसा हो ही नहीं सकता है. जया बच्चन ने पार्टी में अपने लुक सभी का ध्यान अपनी हो खींचा. क्रीम कलर के आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही थीं. उन्होंने मोतियों की माला और गजरे से अपने लुक को पूरा किया.

रेखा और विद्या बालन
सदाबहार रेखा आइवरी साड़ी में पूरी महफिल लूट ली. पार्टी में जाने से पहले उन्होंने विद्या बालन के साथ रेड कार्पेट पर पोज दिया. नेवी ब्लू साड़ी में विद्या काफी जच रही थीं.

रेड कार्पेट पर ये सेबेल्स भी आए नजर
'द ड्रीम गर्ल' बर्थडे पार्टी में माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी अपनी मां और बहन अस्मिता शेट्टी के साथ पहुंची. शेट्टी सिस्टर येलो ट्विनिंग करती दिखीं. वहीं, उनकी मां रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उधर माधुरी पिंक कलर के ग्लिटर साड़ी में सभी का दिल जीत लिया. पार्टी में रानी मुखर्जी भी स्काई कलर के ग्लिटर साड़ी में नजर आई.

यह भी पढ़ें:

Hema Malini 75th B'Day: 'ड्रीम गर्ल' से 'बसंती' तक, इन Iconic Roles के लिए पॉपुलर हैं हेमा मालिनी

Last Updated : Oct 17, 2023, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.