हैदराबाद : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर आज भी फिल्म इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. 43 साल की एक्ट्रेस की खूबसूरती पर आज भी उनके फैंस का दिल अटका हुआ है. इधर, उनके स्टार हसबैंड सैफ अली खान भी हैंडसमनेस में कुछ कम नहीं हैं. सैफीना का जिक्र आज इसलिए हो रहा है क्योंकि आज का दिन कपल के लिए बेहद खास है. आज यानि 16 अक्टूबर के दिन साल 2012 में सैफ-करीना ने शादी रचाई थी. ऐसे में आज कपल अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहा है. इस खास मौके पर करीना ने स्टार पति सैफ संग अपनी एक अनदेखी और क्यूट तस्वीर शेयर कर विश किया है. इस तस्वीर में करीना कपूर और सैफ की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही हैं.
करीना का शादी की सालगिरह पर मजेदार पोस्ट
करीना कपूर ने अपनी शादी 11वीं सालगिरह पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना का फूडी अंदाज दिख रहा है. करीना इस तस्वीर में खाती हुई दिख रही हैं और वहीं, उनकी बगल में खड़े उनके हसबैंड मुस्कुराते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर करीना ने लिखा है, यह हम हैं, आप और मैं और पिज्जा, किंडा लव, हैप्पी एनिवर्सरी हसबैंड'.
इस पोस्ट पर सेलेब्स और उनके फैंस बधाई दे रहे हैं. इसमें करीना के को-एक्टर जयदीप अहलावत, एक्टर संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर, एक्ट्रेस तारा शर्मा, मलाइका अरोड़ा, एक्ट्रेस की ननद सबा पटौदी, बहन रिद्धिमा कपूर समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं.
कब हुई थी कपल की शादी?
बता दें, शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद करीना कपूर ने सैफ अली खान को डेट करना शुरू किया था. सैफ-करीना को फिल्म ओमकारा (2006), टशन (2008), कुर्बान (2009) और साल 2012 में फिल्म एजेंट विनोद में साथ में देखा गया था. वहीं, 16 अक्टूबर 2012 में सैफ और करीना ने हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के रीति-रिवाज से एक-दूजे को अपना हमसफर बनाया.