मुंबई: लेखक-निर्देशक ताहिरा कश्यप खुराना अपनी पहली फीचर फिल्म 'शर्माजी की बेटी' के बाद एक नई फिल्म बनाने की तैयारी में है. इसमें ताहिरा फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा के साथ मिलकर काम कर रही हैं. वहीं, गुनीत ने भी ताहिरा के जन्मदिन के मौके पर अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह ताहिर कश्यप खुराना के साथ मिलकर एक फीचर फिल्म बनाने जा रही हैं.
गुनीत ने इंस्टाग्राम पर अपने नए प्रोजेक्ट का एलान किया है. साथ ही उन्होंने ताहिरा को बर्थडे विश भी किया है. गुनीत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'अद्भुत लेखक, निर्देशक, दोस्त और बहन ताहिरा कश्यप खुराना के साथ अपकमिंग 'ड्रामेडी' फीचर के लिए टीम बना रही हूं. कहानी कहने की अपनी अद्भुत अनूठी शैली को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. छोटे विचारों और वास्तविक मानवीय संबंधों की अंतरंग खोज के साथ. भले ही यह आपका जन्मदिन है, उपहार तो मुझे मिला है. जन्मदिन मुबारक हो ताहिरा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शॉर्ट फिल्म 'पिन्नी' में एक साथ कर चुकी हैं ताहिरा-गुनीत
ताहिरा की पहली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' एक फीमेल सेंट्रिक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर ने अभिनय किया है और इसे अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है. वहीं दूसरी ओर, गुनीत ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'द लंचबॉक्स', 'मसान', 'जुबान' और 'पगलेट' जैसी कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों का प्रोड्यूस किया है. ताहिरा को मानव जीवन की कमजोरियों और जटिलताओं को चुनने और दर्शकों की रूह को छू लेने वाले कंटेंट के लिए जाना जाता है. ताहिरा और गुनीत ने पहले एक शॉर्ट फिल्म 'पिन्नी' में साथ काम किया, जो नेटफ्लिक्स पर ब्रॉडकास्ट हुई 'जिंदगी इनशॉर्ट्स' का एक हिस्सा है.
(एएनआई)
यह भी पढ़ें: Guneet Sunny Wedding Photos गुनीत मोंगा और सनी कपूर के शादी की खूबसूरत तस्वीरों पर डालिए एक नजर