ETV Bharat / entertainment

Guneet Monga Tahira Kashyap : गुनीत ने नए प्रोजेक्ट का किया एलान, ताहिरा से कहा- बर्थडे आपका, गिफ्ट मुझे मिला - Guneet Monga dramedy feature film

गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'द लंचबॉक्स', 'मसान', जैसी कई सुपरहिट फिल्म प्रोड्यूस करने वाली फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने ताहिरा के जन्मदिन के मौके पर अपने नए प्रोजेक्ट का एलान किया है. गुनीत ने ताहिर से कहा, बर्थडे आपका (ताहिरा का) है और गिफ्ट मुझे मिला है.

Tahira Kashyap and Guneet Monga (Design photo- Social media)
ताहिरा कश्यप और गुनीत मोंगा (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 9:24 AM IST

मुंबई: लेखक-निर्देशक ताहिरा कश्यप खुराना अपनी पहली फीचर फिल्म 'शर्माजी की बेटी' के बाद एक नई फिल्म बनाने की तैयारी में है. इसमें ताहिरा फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा के साथ मिलकर काम कर रही हैं. वहीं, गुनीत ने भी ताहिरा के जन्मदिन के मौके पर अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह ताहिर कश्यप खुराना के साथ मिलकर एक फीचर फिल्म बनाने जा रही हैं.

गुनीत ने इंस्टाग्राम पर अपने नए प्रोजेक्ट का एलान किया है. साथ ही उन्होंने ताहिरा को बर्थडे विश भी किया है. गुनीत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'अद्भुत लेखक, निर्देशक, दोस्त और बहन ताहिरा कश्यप खुराना के साथ अपकमिंग 'ड्रामेडी' फीचर के लिए टीम बना रही हूं. कहानी कहने की अपनी अद्भुत अनूठी शैली को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. छोटे विचारों और वास्तविक मानवीय संबंधों की अंतरंग खोज के साथ. भले ही यह आपका जन्मदिन है, उपहार तो मुझे मिला है. जन्मदिन मुबारक हो ताहिरा.'

शॉर्ट फिल्म 'पिन्नी' में एक साथ कर चुकी हैं ताहिरा-गुनीत
ताहिरा की पहली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' एक फीमेल सेंट्रिक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर ने अभिनय किया है और इसे अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है. वहीं दूसरी ओर, गुनीत ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'द लंचबॉक्स', 'मसान', 'जुबान' और 'पगलेट' जैसी कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों का प्रोड्यूस किया है. ताहिरा को मानव जीवन की कमजोरियों और जटिलताओं को चुनने और दर्शकों की रूह को छू लेने वाले कंटेंट के लिए जाना जाता है. ताहिरा और गुनीत ने पहले एक शॉर्ट फिल्म 'पिन्नी' में साथ काम किया, जो नेटफ्लिक्स पर ब्रॉडकास्ट हुई 'जिंदगी इनशॉर्ट्स' का एक हिस्सा है.

(एएनआई)

यह भी पढ़ें: Guneet Sunny Wedding Photos गुनीत मोंगा और सनी कपूर के शादी की खूबसूरत तस्वीरों पर डालिए एक नजर

मुंबई: लेखक-निर्देशक ताहिरा कश्यप खुराना अपनी पहली फीचर फिल्म 'शर्माजी की बेटी' के बाद एक नई फिल्म बनाने की तैयारी में है. इसमें ताहिरा फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा के साथ मिलकर काम कर रही हैं. वहीं, गुनीत ने भी ताहिरा के जन्मदिन के मौके पर अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह ताहिर कश्यप खुराना के साथ मिलकर एक फीचर फिल्म बनाने जा रही हैं.

गुनीत ने इंस्टाग्राम पर अपने नए प्रोजेक्ट का एलान किया है. साथ ही उन्होंने ताहिरा को बर्थडे विश भी किया है. गुनीत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'अद्भुत लेखक, निर्देशक, दोस्त और बहन ताहिरा कश्यप खुराना के साथ अपकमिंग 'ड्रामेडी' फीचर के लिए टीम बना रही हूं. कहानी कहने की अपनी अद्भुत अनूठी शैली को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. छोटे विचारों और वास्तविक मानवीय संबंधों की अंतरंग खोज के साथ. भले ही यह आपका जन्मदिन है, उपहार तो मुझे मिला है. जन्मदिन मुबारक हो ताहिरा.'

शॉर्ट फिल्म 'पिन्नी' में एक साथ कर चुकी हैं ताहिरा-गुनीत
ताहिरा की पहली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' एक फीमेल सेंट्रिक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर ने अभिनय किया है और इसे अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है. वहीं दूसरी ओर, गुनीत ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'द लंचबॉक्स', 'मसान', 'जुबान' और 'पगलेट' जैसी कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों का प्रोड्यूस किया है. ताहिरा को मानव जीवन की कमजोरियों और जटिलताओं को चुनने और दर्शकों की रूह को छू लेने वाले कंटेंट के लिए जाना जाता है. ताहिरा और गुनीत ने पहले एक शॉर्ट फिल्म 'पिन्नी' में साथ काम किया, जो नेटफ्लिक्स पर ब्रॉडकास्ट हुई 'जिंदगी इनशॉर्ट्स' का एक हिस्सा है.

(एएनआई)

यह भी पढ़ें: Guneet Sunny Wedding Photos गुनीत मोंगा और सनी कपूर के शादी की खूबसूरत तस्वीरों पर डालिए एक नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.