मुंबई: हमारा हिंदूस्तान जिंदाबाद था है और रहेगा... जैसे शानदार डायलॉग्स से सजी सुपरस्टार सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' को कौन भूल सकता है. दर्शक फिल्म के सेकेंड पार्ट गदर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गुडन्यूज है कि फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होगी. मेकर्स ने 15 अगस्त के करीब रिलीज करने की उम्मीद जताई है. इसी बीच सनी देओल का तारा सिंह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जलती ट्रेन के पास ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं.
-
#Gadar2 15th August release in cinema ❤️❤️ @Anilsharma_dir @ameesha_patel @iamsunnydeol pic.twitter.com/tBqzYT8CiE
— Vikash Verma (@VikashV05031684) January 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Gadar2 15th August release in cinema ❤️❤️ @Anilsharma_dir @ameesha_patel @iamsunnydeol pic.twitter.com/tBqzYT8CiE
— Vikash Verma (@VikashV05031684) January 5, 2023#Gadar2 15th August release in cinema ❤️❤️ @Anilsharma_dir @ameesha_patel @iamsunnydeol pic.twitter.com/tBqzYT8CiE
— Vikash Verma (@VikashV05031684) January 5, 2023
बता दें कि 'गदर' फिल्म के तारा सिंह सनी देओल और शकीना अमीषा पटेल की लव स्टोरी लोगों की दिल में जगह बना चुका है. आजादी के विभत्स सीन्स के साथ फिल्म में इतनी खूबसूरती के साथ हर रंग को डाला गया कि आज भी लोग टीवी पर फिल्म को उसी उमंग और ताजगी से देखते हैं, जैसे कि पहली बार देखने को बैठे हों. फिल्म के डायलॉग्स से लेकर लव स्टोरी और हर एक कास्ट ने फिल्म में प्राण फूंक दिया. वहीं सीक्वल 'गदर 2' के वायरल वीडियो सामने आया है. ये वीडियो की बात करें तो फिल्म की शूटिंग लोकेशन ट्रेन के पास का है, जहां तारा सिंह बने सनी देओल जलती हुई गाड़ियों के बीच से निकलते हुए एक्शन में नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि गदर 2 को अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. सनी देओल और अमीषा पटेल लीड फिल्म के लेटेस्ट सीन में पुल के ऊपर जलती हुई गाड़ियां और नीचे ट्रेन जाती हुई नजर आ रही है. यह तो तय है कि दर्शक वायरल एक्शन सीन को देखकर एक बार फिर से एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं, वायरल वीडियो के बारे में बता दें कि 'गदर 2' के इस वीडियो को ट्विटर पर फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है.