मुंबई: एंटरटेनमेंट जगत का बड़ा नाम राखी सावंत किसी भी के भी चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. हालांकि एक्ट्रेस इस वक्त गम के सागर में डूबी हुई हैं. उन्होंने शनिवार को अपनी मां को खो दिया है. मीडिया के सामने वह मुंबई में अंतिम संस्कार के लिए अपनी मां की पार्थिव शरीर को ले जाती हुई कैमरे में कैद हुईं. राखी अपनी प्यारी मां के खोने का शोक मनाते हुए बुरी तरह रोते हुए नजर आईं. उन्होंने अपनी मां को अंतिम विदाई दे दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं अंतिम विदाई के दौरान फराह खान, रश्मि देसाई, संगीता कपूर और एहसान कुरैशी सहित राखी के कई मित्र नजर आए. फराह खान ने गमगीन राखी को गले लगाकर उन्हें सांत्वना दिया. राखी के पति आदिल खान और उनके भाई को फूल चढ़ाते और प्रार्थना करते देखा गया. राखी की मां के अंतिम संस्कार में राजीव भाटिया और अभिनेता-फैशन डिजाइनर रोहित के वर्मा भी नजर आए. इसके साथ ही रश्मि देसाई भी राखी के दुख को बांटने पहुंची और उन्हें हिम्मत दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर कर अपने प्रशंसकों को कैंसर के कारण मुंबई के एक अस्पताल में अपनी मां जया के निधन की जानकारी दी थी. उन्होंने 9 जनवरी को एक लाइव चैट में अपने प्रशंसकों को अपनी मां की बीमारी के बारे में बताया था और यह भी साझा किया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शेयर्ड वीडियो में वह अस्पताल में फर्श पर बैठकर रोती हुई नजर आ रहीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'आज मेरी मां का साया सिर से उठ गया. मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा. आई लव यू मां...आपके बिना कुछ नहीं रहा, अब कौन मेरी पुकार सुनेगा या कौन मुझे गले लगाएगा मां. अब मैं क्या करूं कहां जाऊं. आई मिस यू. यह खबर सुनते ही राहुल वैद्य, जसलीन मथारू, पवित्रा पुनिया और जैकी श्रॉफ सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया. शेफाली बग्गा ने कहा, 'मजबूत रहो राखी...उनकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति. विंदू दारा सिंह ने भी लिखा 'उनका आशीर्वाद आप सभी पर हमेशा बना रहेगा'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें: Junior NTR Reached Hospital : नंदमुरी तारक रत्न का हाल जानने सपरिवार हॉस्पिटल पहुंचे जूनियर NTR