हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के शानदार और एक्टिंग से मजबूत अभिनेता नाना पाटेकर के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. नाना पाटेकर की अनिल शर्मा निर्देशित और सनी देओल व अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 में एंट्री हो गई है. फिल्म गदर का 22 साल बाद दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. फिल्म इस साल ही रिलीज होगी और फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज हुआ था और अब बॉलीवुड में सीक्वेंस के दौर में गदर 2 का पार्ट का तोहफा फैंस को दिया जा रहा है. अब फिल्म गदर 2 से जुड़ी बड़ी गुडन्यूज आ रहा है. फिल्म के लिए नाना पाटेकर बहुत ही अहम रोल निभाने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर गदर 2 से क्या तहलका मचाने आ रहे हैं नाना पाटेकर.
गदर-2 में क्या होगा नाना पाटेकर का रोल?
बता दे, फिल्म गदर-2 में नाना पाटेकर अपनी दमदार आवाज का जादू चलाने जा रहे हैं. दरअसल, फिल्म के इंट्रो़डक्शन में दर्शकों को नाना पाटेकर की आवाज सुनने को मिलेगी. इससे पहले साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर में दिवंगत एक्टर ओम पुरी ने अपनी आवाज में फिल्म का शानदार इंट्रोडक्शन दिया था.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, दर्शकों को फिल्म गदर 2 के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस दिन अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 भी रिलीज होगी. वहीं, इस दिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी रिलीज होनी थी, लेकिन अब मेकर्स ने पैर पीछे खींच लिए है और अब बहुत जल्द एनिमल की नई रिलीज डेट का एलान किया जाएगा.