ETV Bharat / entertainment

Dunki Review: न्यूजीलैंड में 'Dunki' का डंका, 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' देखने पहुंचे SRK फैंस को आई देश की याद, बोले- Masterpiece - शाहरुख खान डंकी रिलीज

Dunki Review on X: शाहरुख खान की नई फिल्म डंकी सिनेमाघरों दस्तक दे दी है. 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' देखने पहुंचे एसआरके फैंस ने ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर फिल्म का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर किंग खान की फिल्म को न्यूजीलैंड के फैंस से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. आइए देखते है कि फैंस और दर्शकों को एसआरके स्टारर डंकी कैसी लगी?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 8:05 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 11:54 AM IST

मुंबई: शाहरुख खान और राजकुमारी हिरानी की 'डंकी' आखिरकार गुरुवार, 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है. दुनिया भर में किंग खान की नई फिल्म की सराहना की जा रही है. न्यूजीलैंड में 'फर्स्ट डे फर्स्ट पहले शो' को देखने पहुंचे फैंस ने डंकी का रिव्यू शेयर किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. सोशल मीडिया यूजर ने डंकी के साथ लोगों को देशभक्ति फिल्म देने के लिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की तारीफ की है.

पहले हाफ का रिव्यू शेयर करते हुए दर्शक ने लिखा, 'फर्स्ट हाफ डन. डंकी एक इमोशनल रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं. विक्की कौशल को याद किया जाएगा और हां 'हार्डी नामुना नहीं हैं' - वह किंग खान हैं. घर की याद आ रही है 'फर्स्ट डे फर्स्ट पहले शो'.

इसके बाद उन्होंने एक क्लिप शेयर किया जिसमें उन्होंने पुरानी शाहरुख खान की झलक को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने सभी से फिल्म देखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, 'डंकी हमेशा इमोशन मिसिंग होम-स्टाइल में देशभक्ति के रूप में बनी रहेगी.'

न्यूज़ीलैंड से एक एसआरके फैन ने थिएटर्स से डंकी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'राजकुमार हिरानी की स्टोरीटेलिंग की फाइनेस, हिस्टोरिकल एक्यूरेसी के साथ डंकी को आगे तक ले जाती है, जो अब तक बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर ले है. शाहरुख खान की बेस्ट फिल्म.'

शाहरुख खान अपनी इस साल की आखिरी फिल्म डंकी को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. फिल्म के रिलीज के बाद किंग खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के कुछ पोस्ट रिट्वीट किए हैं, जिसमें 'फर्स्ट डे फर्स्ट पहले शो' को देखने पहुंचे फैंस ने ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी करते हुए उनकी फिल्म का स्वागत किया है.

किंग खान ने अपने फैन पेज के एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'अरे अब पिक्चर देखने तो जाओ या बाहर ही कुश्ती करते रहोगे. फिल्म देखने जाइए और मुझे बताइए कि क्या आप सभी को इसमें मजा आया.' वहीं, एक दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'धन्यवाद दोस्तों, अच्छा शो रहा और आशा करता हूं कि डंकी से आप सभी का मनोरंजन होगा.' राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे टैलेंटेड एक्टर्स है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शाहरुख खान और राजकुमारी हिरानी की 'डंकी' आखिरकार गुरुवार, 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है. दुनिया भर में किंग खान की नई फिल्म की सराहना की जा रही है. न्यूजीलैंड में 'फर्स्ट डे फर्स्ट पहले शो' को देखने पहुंचे फैंस ने डंकी का रिव्यू शेयर किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. सोशल मीडिया यूजर ने डंकी के साथ लोगों को देशभक्ति फिल्म देने के लिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की तारीफ की है.

पहले हाफ का रिव्यू शेयर करते हुए दर्शक ने लिखा, 'फर्स्ट हाफ डन. डंकी एक इमोशनल रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं. विक्की कौशल को याद किया जाएगा और हां 'हार्डी नामुना नहीं हैं' - वह किंग खान हैं. घर की याद आ रही है 'फर्स्ट डे फर्स्ट पहले शो'.

इसके बाद उन्होंने एक क्लिप शेयर किया जिसमें उन्होंने पुरानी शाहरुख खान की झलक को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने सभी से फिल्म देखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, 'डंकी हमेशा इमोशन मिसिंग होम-स्टाइल में देशभक्ति के रूप में बनी रहेगी.'

न्यूज़ीलैंड से एक एसआरके फैन ने थिएटर्स से डंकी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'राजकुमार हिरानी की स्टोरीटेलिंग की फाइनेस, हिस्टोरिकल एक्यूरेसी के साथ डंकी को आगे तक ले जाती है, जो अब तक बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर ले है. शाहरुख खान की बेस्ट फिल्म.'

शाहरुख खान अपनी इस साल की आखिरी फिल्म डंकी को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. फिल्म के रिलीज के बाद किंग खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के कुछ पोस्ट रिट्वीट किए हैं, जिसमें 'फर्स्ट डे फर्स्ट पहले शो' को देखने पहुंचे फैंस ने ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी करते हुए उनकी फिल्म का स्वागत किया है.

किंग खान ने अपने फैन पेज के एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'अरे अब पिक्चर देखने तो जाओ या बाहर ही कुश्ती करते रहोगे. फिल्म देखने जाइए और मुझे बताइए कि क्या आप सभी को इसमें मजा आया.' वहीं, एक दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'धन्यवाद दोस्तों, अच्छा शो रहा और आशा करता हूं कि डंकी से आप सभी का मनोरंजन होगा.' राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे टैलेंटेड एक्टर्स है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 21, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.