मुंबई: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार रफ्तार बनाए रखी है. यह फिल्म गदर-2 और ओएमजी-2 को टक्कर देने के लिए 25 अगस्त को रिलीज हुई. राज शांडिल्य की निर्देशित मसाला कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल- 2' ने पांच दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर ली है. 5 दिनों के बाद ड्रीम गर्ल-2 के छठे दिन की अनुमानित रिपोर्ट सामने आ गई है.
'ड्रीम गर्ल' 2019 की हिट फिल्मों में से एक हैं. फिल्म ने 10.69 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अच्छी शुरुआत की और पहले वीकेंड में ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही हैं. इस फिल्म के सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' ने पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 5.87 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. चौथे दिन सोमवार को आयुष्मान की फिल्म ने 5.42 करोड़ रुपये, पहले रविवार को 16 करोड़ और दूसरे दिन 14.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52.00 करोड़ रुपये है.
इस बीच, बुधवार को रक्षा बंधन की छुट्टियों और ड्रीम गर्ल 2 फैमिली थीम को देखते हुए फिल्म के कलेक्शन में मामूली उछाल देखने की उम्मीद जताई गई. ट्रेड के अनुमानित रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल-2 ने छठे दिन लगभग 7 से 8 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती हैं. अगर आंकड़ा सही हुआ तो फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59 से 60 करोड़ रुपये हो जाएगा. बुधवार को इसमें कुल मिलाकर 12.24% हिंदी ऑक्यूपेंसी होगी. इसके साथ ही इसका टॉरटोला वर्ल्डवाइड कलेक्शन 70 मिलियन तक पहुंच जाएगा.