ETV Bharat / entertainment

Tere Ishq Mein: 'रांझना' के 10 साल पूरे होने पर धनुष का फैंस को बड़ा तोहफा, आनंद एल राय संग फिल्म का एलान, देखें टीजर - Dhanush tere ishq mein

Tere Ishq Mein : आनंद एल रॉय ने अपने 'रांझना' एक्टर धनुष के साथ एक और फिल्म 'तेरे इश्क में' का एलान किया है. साथ ही इस फिल्म का एक धांसू टीजर भी छोड़ा है. फिल्म 'रांझना' के 21 जून 2023 को 10 साल पूरे होने पर फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया गया है.

Tere Ishq Mein
रांझना एक्टर धनुष
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 5:04 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार फिल्म डारयेक्टर आनंद एल रॉय ने 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझना' के बाद एक बार फिर धमाल करने का प्लान बनाया है. आनंद एल रॉय ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'रांझना' के 21 जून 2023 को 10 साल पूरे होने पर साउथ सुपरस्टार धनुष संग फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. इस मौके पर आनंद एल रॉय ने अपने 'रांझना' एक्टर धनुष के साथ 10 साल बाद एक और फिल्म 'तेरे इश्क में' का एलान किया है. आनंद और धनुष का फैंस के लिए यह सरप्राइज बहुत धमाकेदार होने वाला है. बता दें, धनुष और आनंद एल राय ने पिछली बार फिल्म 'अतरंगी रे' में साथ काम किया था.

इतन ही नहीं, इस जोड़ी ने फिल्म 'तेरे इश्क में' का एक धांसू टीजर भी छोड़ा है. इस फिल्म को हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखा है और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का टीजर बताता है कि यह फिल्म 10 साल पुरानी फिल्म 'रांझना' की स्टोरी को आगे बढ़ाएगी.

शंकर बनकर लौटा रांझना का कुंदन

फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय और बैनर कलर यैलो ने फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा है, 'कुछ कहानियां किसी पुराने दोस्त जैसी मिल जाती हैं! जो हाथ नहीं मिलाती, सीधे आके गले लग जाती है...10 साल पहले एक ऐसी ही कहानी मिली थी हमें... कुंदन की कहानी, दोस्त था मेरा, पर जी ना सका... उसका मूड नहीं था जीने का! अब 10 साल बाद फिर एक किस्सा आया है; कुंदन और ये लड़का एक से ही है, बस इसका मूड दुनिया फोड़ देने का है! सिर्फ आपके लिए...'तेरे इश्क में'

फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर ही बड़ा धमाकेदार है. हाथ में मशाल लिए गुस्से से लबरेज धनुष इस बार रांझना के कुंदन नहीं बल्कि शंकर बनकर ज्वालामुखी से भी ज्यादा भभक रहे हैं. फिल्म की टीजर बताता है कि धनुष रांझना की तरह फिल्म तेरे इश्क में से भी बड़ा धमाल करेंगे.

रांझना की कहानी

आज से 10 साल पहले रिलीज हुई फिल्म रांझना में धनुष के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस सोनम कपूर को देखा गया था और एक्टर अभय देओल ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म की कहानी में धनुष यानि कुंदन को सोनम कपूर से प्यार हो जाता है और वह उसकी बचपन की क्रश होती है, लेकिन बड़े होने पर सोनम कपूर समझदार हो जाती हैं और कुंदन के प्यार को गंभीरता से ना लेकर किसी ओर से जुड़ जाती हैं.

ये भी पढे़ं : Dhanush : कोई बोला बाबा रामदेव तो किसी ने कहा KGF Lite, नए लुक पर ट्रोल हुए साउथ एक्टर धनुष

हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार फिल्म डारयेक्टर आनंद एल रॉय ने 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझना' के बाद एक बार फिर धमाल करने का प्लान बनाया है. आनंद एल रॉय ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'रांझना' के 21 जून 2023 को 10 साल पूरे होने पर साउथ सुपरस्टार धनुष संग फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. इस मौके पर आनंद एल रॉय ने अपने 'रांझना' एक्टर धनुष के साथ 10 साल बाद एक और फिल्म 'तेरे इश्क में' का एलान किया है. आनंद और धनुष का फैंस के लिए यह सरप्राइज बहुत धमाकेदार होने वाला है. बता दें, धनुष और आनंद एल राय ने पिछली बार फिल्म 'अतरंगी रे' में साथ काम किया था.

इतन ही नहीं, इस जोड़ी ने फिल्म 'तेरे इश्क में' का एक धांसू टीजर भी छोड़ा है. इस फिल्म को हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखा है और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का टीजर बताता है कि यह फिल्म 10 साल पुरानी फिल्म 'रांझना' की स्टोरी को आगे बढ़ाएगी.

शंकर बनकर लौटा रांझना का कुंदन

फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय और बैनर कलर यैलो ने फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा है, 'कुछ कहानियां किसी पुराने दोस्त जैसी मिल जाती हैं! जो हाथ नहीं मिलाती, सीधे आके गले लग जाती है...10 साल पहले एक ऐसी ही कहानी मिली थी हमें... कुंदन की कहानी, दोस्त था मेरा, पर जी ना सका... उसका मूड नहीं था जीने का! अब 10 साल बाद फिर एक किस्सा आया है; कुंदन और ये लड़का एक से ही है, बस इसका मूड दुनिया फोड़ देने का है! सिर्फ आपके लिए...'तेरे इश्क में'

फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर ही बड़ा धमाकेदार है. हाथ में मशाल लिए गुस्से से लबरेज धनुष इस बार रांझना के कुंदन नहीं बल्कि शंकर बनकर ज्वालामुखी से भी ज्यादा भभक रहे हैं. फिल्म की टीजर बताता है कि धनुष रांझना की तरह फिल्म तेरे इश्क में से भी बड़ा धमाल करेंगे.

रांझना की कहानी

आज से 10 साल पहले रिलीज हुई फिल्म रांझना में धनुष के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस सोनम कपूर को देखा गया था और एक्टर अभय देओल ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म की कहानी में धनुष यानि कुंदन को सोनम कपूर से प्यार हो जाता है और वह उसकी बचपन की क्रश होती है, लेकिन बड़े होने पर सोनम कपूर समझदार हो जाती हैं और कुंदन के प्यार को गंभीरता से ना लेकर किसी ओर से जुड़ जाती हैं.

ये भी पढे़ं : Dhanush : कोई बोला बाबा रामदेव तो किसी ने कहा KGF Lite, नए लुक पर ट्रोल हुए साउथ एक्टर धनुष
Last Updated : Jun 21, 2023, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.