ETV Bharat / entertainment

Cris Wu: चीनी-कनाडाई स्टार क्रिस वू को चीन की कोर्ट ने दी 13 साल की सजा, लगा ये गंभीर आरोप - चीनी कनाडाई क्रिस वू आरोप

चीनी-कनाडाई पॉप स्टार क्रिस वू को चीन की अदालत ने 13 साल की सजा सुनाई है. पॉप स्टार पर रेप करने का गंभीर आरोप लगा है.

Etv Bharat
क्रिस वू को चीन की कोर्ट ने दी 13 साल की सजा
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:07 PM IST

लॉस एंजेलिस: चीनी-कनाडाई संगीत और अभिनय स्टार क्रिस वू को चीन की एक अदालत ने शुक्रवार को 13 साल कैद की सजा सुनाई है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें बलात्कार और सामूहिक अनैतिकता का दोषी पाया गया है. कोर्ट ने कहा कि सजा काटने के बाद उसे डिपोर्ट कर दिया जाएगा. वू को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था और औपचारिक रूप से आरोपित किया गया था. उनके मामले की सुनवाई जून में बिना मीडिया एक्सेस वाले एक मामले में हुई थी.

बता दें कि जुलाई 2021 में सौंदर्य इंडस्ट्री से जुड़ी 18 वर्षीय डू मीझू ने वू के खिलाफ आरोप लगाए थे. महिला ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए संगीतकार और अभिनेता पर 17 साल की उम्र में और नशे में होने के दौरान उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया. डू ने बाद में उस पर दो नाबालिगों सहित अन्य युवतियों के साथ भी ऐसा करने का आरोप लगाया. वू ने उस समय आरोपों से इंकार किया और पुलिस शुरू में स्टार के साथ दिखाई दी.

हालांकि, दो हफ्ते बाद बीजिंग में चाओयांग डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स प्रोक्यूरेटर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उसने कानून के अनुसार जांच के बाद वू की गिरफ्तारी को मंजूरी दे दी है. चीन में, बलात्कार के अपराध में आम तौर पर तीन से दस साल की जेल की सजा होती है, हालांकि विशेष रूप से गंभीर मामलों में सजा आजीवन कारावास या मृत्युदंड तक भी हो सकती है. समूह अनैतिकता, जिसे 16 वर्ष से अधिक आयु के तीन या अधिक प्रतिभागियों को शामिल करने वाले यौन संबंध के रूप में परिभाषित किया गया है, में पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो, आवाज और इमेज का इस्तेमाल अब पडे़गा भारी, कोर्ट का बड़ा फैसला

लॉस एंजेलिस: चीनी-कनाडाई संगीत और अभिनय स्टार क्रिस वू को चीन की एक अदालत ने शुक्रवार को 13 साल कैद की सजा सुनाई है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें बलात्कार और सामूहिक अनैतिकता का दोषी पाया गया है. कोर्ट ने कहा कि सजा काटने के बाद उसे डिपोर्ट कर दिया जाएगा. वू को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था और औपचारिक रूप से आरोपित किया गया था. उनके मामले की सुनवाई जून में बिना मीडिया एक्सेस वाले एक मामले में हुई थी.

बता दें कि जुलाई 2021 में सौंदर्य इंडस्ट्री से जुड़ी 18 वर्षीय डू मीझू ने वू के खिलाफ आरोप लगाए थे. महिला ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए संगीतकार और अभिनेता पर 17 साल की उम्र में और नशे में होने के दौरान उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया. डू ने बाद में उस पर दो नाबालिगों सहित अन्य युवतियों के साथ भी ऐसा करने का आरोप लगाया. वू ने उस समय आरोपों से इंकार किया और पुलिस शुरू में स्टार के साथ दिखाई दी.

हालांकि, दो हफ्ते बाद बीजिंग में चाओयांग डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स प्रोक्यूरेटर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उसने कानून के अनुसार जांच के बाद वू की गिरफ्तारी को मंजूरी दे दी है. चीन में, बलात्कार के अपराध में आम तौर पर तीन से दस साल की जेल की सजा होती है, हालांकि विशेष रूप से गंभीर मामलों में सजा आजीवन कारावास या मृत्युदंड तक भी हो सकती है. समूह अनैतिकता, जिसे 16 वर्ष से अधिक आयु के तीन या अधिक प्रतिभागियों को शामिल करने वाले यौन संबंध के रूप में परिभाषित किया गया है, में पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो, आवाज और इमेज का इस्तेमाल अब पडे़गा भारी, कोर्ट का बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.