हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भैया-भाभी (राजीव सेन और चारू असोपा) के बीच अब कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. राजीव-चारू का पैचअप होने के बाद हाल ही में खबर आई थी कि कपल के बीच फिर अनबन शुरू हो गई है. अब ताजा खबरों के मुताबिक, चारू बहुत जल्द राजीव से तलाक लेने जा रही हैं. चारू और राजीव ने एक-दूजे को दूसरा मौका दिया था, लेकिन उनका यह फैसला कामयाब नहीं और अब कपल ने शादी तोड़ने का मन बना लिया है.
बता दें, राजीव और चारू की शादी साल 2019 में हुई थी और इस शादी से कपल को एक बेटी भी है. शादी के बाद से ही कपल में खूब तू-तू मैं-मैं हो रही है और दूसरे इस रिश्ते में बैलेंस नहीं बना पा रहे हैं. हालांकि कपल ने रिश्ता को कायम रखने की एक कोशिश भी कर ली है लेकिन कोई रिजल्ट नहीं आया ऐसे में अब एक बार फिर चारू ने राजीव से तलाक का एलान कर दिया है.
'हम एक-दूजे के लिए नहीं बने हैं'
एक इंटरव्यू में चारू ने बताया है, 'कोई भी रिश्ते को जानबूझकर खत्म नहीं करना चाहता है, मुझे भी अपने फैसले कोई पछतावा नहीं है, हालांकि मैंने शादी बचाने के सारे हथकंडे अपना लिए हैं, लेकिन लगता है हम एक दूसरे के लिए बने ही नहीं हैं, क्योंकि यह मेरी दूसरी शादी थी, इन सब किचकिच में मेरा ही मजाक बनता रहा है,
क्यों नहीं टिक पा रहा रिश्ता ?
इस पर चारू ने बताया है, 'जब से शादी हुई है, हमारे बीच झगड़े भी शुरू हो गए, झगड़ा होने के बाद राजीव हफ्तों और महीनों के लिए गायब हो जाते हैं, ना ही किसी भी तरह का कॉन्टैक्ट करते हैं. लॉकडाउन से पहले भी राजीव ने मुझे तीन महीने के लिए अकेले छोड़ दिया था, वो अभी 45 साल के हैं, मुझे लगता है कि मैं उन्हें बदल नहीं सकती हूं, हमारे बीच कलह के कई मुद्दे थे जिनके बेटी जियाना के होने के खत्म होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नही'.
'मुझे पीटा और गाली दी'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चारू ने इंटरव्यू में आगे का बताया, राजीव के लिए गाली देना और मारना उनके स्वभाव में है, उन्होंने मुझे गाली भी दी है और एक दो बार हाथ भी उठा चुके हैं, उन्हें अभी तक ऐसा लग रहा था कि मैं उन्हें धोखा दे रही थी. अब चारू ने फैसला कर लिया है कि वह जल्द ही राजीव से तलाक ले लेंगी. इसके लिए चारू ने तलाक के प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग मनाई दिवाली, तस्वीर में देखें कपल की खुशी