मुंबई: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इस खुशी के बीच अब शाहरुख ने अपने फैंस को एक शानदार गिफ्ट दिया है, जिसमें तीन दिनों गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के लिए 'जवान' पर एक के साथ एक टिकट फ्री मिलेगा. इस तोहफे से फैंस काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं.
शाहरुख ने इस ऑफर का अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्ट किया जिस पर लिखा है- 'सुपरहिट फिल्म के लिए सुपरहिट ऑफर' Buy One Get One Free Ticket. पोस्ट के साथ शाहरुख ने कैप्शन लिखा,'भाई को, बहन को...दुश्मन को, यार को...और हां, अपने प्यार को...कल जवान दिखाइयेगा. चाचा-चाची, फूफा-फूफी, माँ-मामी...यानी पूरे परिवार को. सब के लिए एक के साथ एक मुफ्त टिकट. तो कल से... परिवार, यार और प्यार... बस 1 टिकट खरीदें और दूसरा मुफ्त पाएं. पूरे परिवार के साथ भरपूर मनोरंजन. आपके नजदीकी सिनेमाघरों में - हिंदी, तमिल और तेलुगु में'.
'जवान' ने रिलीज के 19 दिनों में ही 1000 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, जो कि अपने आप में बड़ा माइलस्टोन है. साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जवान 600 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है. शाहरुख के लीड रोल वाली इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतूपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, सुनील ग्रोवर जैसे सितारे हैं वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका ने फिल्म में जबरदस्त कैमियो किया है.