मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से अभिनेताओं के गोले में घिरी रही है, मगर फिल्मों को हिट कराने के लिए अभिनेत्रियां भी बड़ी जिम्मेदारी निभाती हैं. अब वह जमाना बित गया जब फिल्म रिलीज होने पर केवल एक्टर के नाम की और एक्टिंग की तारीफ होती थी, अब तो लगातार हिट फिल्में देना अभिनेत्रियों के लिए आम बात हो गई है. ऐसे में आलिया भट्ट समेत अभिनेत्रियों की यहां देखिए लिस्ट, जिनके लिए साल 2023 बड़ी खुशियां लेकर आया है, जिसकी चमक बॉक्स ऑफिस पर साफ तौर पर देखी जा सकती है.
अमीषा पटेल: अनिल शर्मा निर्देशित गदर के सकीना और तारा सिंह की कहानी को आज भी दर्शक उतना ही प्यार करते हैं, जितना कि पहली फिल्म की रिलीज के वक्त करते थे. इसका परिणाम है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 674 करोड़ पार कर चुका है. अमीषा पटेल की सफलता कहें या बढ़ती उम्र पर उनकी एक्टिंग का जादू. अमीषा के लिए साल 2023 बड़ी सफलता के साथ बड़ी खुशियां लेकर आया है.
नयनतारा: साउथ ब्यूटी नयनतारा का बॉलीवुड डेब्यू धमाकेदार रहा. साउथ की लेडी सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान में शानदार एक्टिंग कर दर्शकों के दिलों पर छा गई हैं. जवान ने 6 दिनों में 600 का आंकड़ा पार कर लिया है.
आलिया भट्ट: करण जौहर निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने पर कामयाब रही और फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया. हालिया रिलीज फिल्म 300 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है. आलिया भट्ट का जलवा कायम है.
श्रद्धा कपूर: चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' का परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन रहा. लव रंजन निर्देशित फिल्म ने 15.73 करोड़ की ओपनिंग के साथ ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
दीपिका पादुकोण: शाहरुख खान के साथ आई हर फिल्म में हिट की दस्तक दीपिका ने दी है, मगर जो इबारत उन्होंने पठान में लिखी वह तो बेहद ब्लॉकब्लास्टर रही. 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई की. भारत में फिल्म का कलेक्शन 543.09 करोड़ वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 1050.05 करोड़ रही.
यह भी पढ़ें: Anees Bazmee : डायरेक्टर अनीस बज्मी से छिनी वेलकम 3!, बोले- नाना पाटेकर और अनिल कपूर की बिना फिल्म का चलना नामुमकिन