नासिक: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत ने फिल्म और टीवी जगत के साथ ही राजनीतिक जगत को भी झटका दे दिया है. मामले को लेकर पुलिस उनके बॉयफ्रेंड रह चुके जीशान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरीश महाजन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मृत्यु 'लव जिहाद' का मामला है. राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम के लिए कड़ा कानून लाने पर विचार कर रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
महाजन ने कहा कि टेलीविजन अभिनेत्री तुनीषा शर्मा की मौत लव जिहाद का मामला है. पुलिस मामले में जांच कर रही है और हम देख रहे हैं कि ऐसे मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. हम इसके खिलाफ सख्त कानून लाने पर विचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार दूसरे राज्यों द्वारा ‘लव जिहाद’ पर बनाये गये कानूनों का अध्ययन करेगी और उचित निर्णय लेगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि पुलिस ने तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके सह-अभिनेता शीजान खान को रविवार को गिरफ्तार किया है. ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ में काम कर रहीं 20 वर्षीय तुनिशा शनिवार को धारावाहिक के सेट पर वॉशरूम में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली थीं. वहीं, तुनिषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्ट्रेस की मौत की वजह फांसी पर लटक कर दम घुटने से हुई है सामने आया है. जीशान खान पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने इस मामले में शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर लिया है. शीजान खान को फिलहाल चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस जीशान से मामले में पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: Pathaan Controversy: यह बोलकर परमहंस ने की शाहरुख खान की 'तेरहवीं', देखिए वीडियो