ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 17: करण जौहर ने ईशा मालवीय की लगाई क्लास, विक्की जैन को सुनाई खरी-खोटी - बिग बॉस 17 प्रोमो

Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार के नए प्रोमो में करण जौहर ईशा मालवीय की क्लास लगाते नजर आए. वहीं विक्की जैन को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. आइए जानते हैं आखिर क्यों ईशा और विक्की पर फूटा करण जौहर का गुस्सा...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 10:23 PM IST

मुंबई: बिग बॉस 17 अब तक काफी उथल-पुथल से भरा रहा है. अंकिता-विक्की की लड़ाई से लेकर मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ से जुड़ें खुलासे सब ने बिग बॉस के घर में तहलका मचाया हुआ है. अब हाल ही में शो के नए प्रोमो में करण जौहर ने ईशा मालवीय की क्लास लगा ली. दरअसल मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर ईशा के बचकाने बिहेवियर पर करण का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. और उन्होंने ईशा को खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं वक्की जैन के अंकिता के साथ किए गए बर्ताव को लेकर भी करण ने उन्हें खूब सुनाया.

उन्होंने कहा, 'जब विक्की की मां बिग बॉस हाउस में आई और अंकिता उन्हें बार-बार सॉरी बोल रही थी, तब विक्की ने एक बार भी यह नहीं पूछा कि आखिर अंकिता उन्हें इतना सॉरी क्यों बोल रही है. करण ने यह कहकर फटकार लगाई कि एक हसबैंड के तौर पर उनका यह फर्ज है कि वह अंकिता की रिस्पेक्ट करे'. वहीं करण ने यह भी कहा कि जरूरी नहीं की पैरेंट्स बड़े हैं तो वे गलत नहीं हो सकते.

इसके साथ ही उन्होंने ईशा को कहा,'जिस तरह का इंटरेस्ट आपने दिखाया है ना, मुनव्वर की पर्सनल लाइफ की हर डिटेल जानने का, आपने सच में भारत की जनता का दिल जीत लिया. जिस एक्साइटमेंट से आप आई थी, आपने पूरी बात ऐसे बोली जैसे आयशा फ्री में चॉकलेट बांट रही है. इतना इंटरेस्ट आपको क्यों था. ना आयशा आपकी बेस्ट फ्रेंड है या ना मुनव्वर, तो आपको क्या लेना देना था'. उन्होंने आगे कहा, 'हमने देखा आप तालियां बजा बजा कर सुन रही थी. बहुत मजे ले रही थी. बहुत स्पष्ट था कि आप इस टॉपिक को उछाल रही थी. मैं वास्तव में जानना चाहता हूं कि आप अपना इतिहास भूल गई थी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बिग बॉस 17 अब तक काफी उथल-पुथल से भरा रहा है. अंकिता-विक्की की लड़ाई से लेकर मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ से जुड़ें खुलासे सब ने बिग बॉस के घर में तहलका मचाया हुआ है. अब हाल ही में शो के नए प्रोमो में करण जौहर ने ईशा मालवीय की क्लास लगा ली. दरअसल मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर ईशा के बचकाने बिहेवियर पर करण का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. और उन्होंने ईशा को खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं वक्की जैन के अंकिता के साथ किए गए बर्ताव को लेकर भी करण ने उन्हें खूब सुनाया.

उन्होंने कहा, 'जब विक्की की मां बिग बॉस हाउस में आई और अंकिता उन्हें बार-बार सॉरी बोल रही थी, तब विक्की ने एक बार भी यह नहीं पूछा कि आखिर अंकिता उन्हें इतना सॉरी क्यों बोल रही है. करण ने यह कहकर फटकार लगाई कि एक हसबैंड के तौर पर उनका यह फर्ज है कि वह अंकिता की रिस्पेक्ट करे'. वहीं करण ने यह भी कहा कि जरूरी नहीं की पैरेंट्स बड़े हैं तो वे गलत नहीं हो सकते.

इसके साथ ही उन्होंने ईशा को कहा,'जिस तरह का इंटरेस्ट आपने दिखाया है ना, मुनव्वर की पर्सनल लाइफ की हर डिटेल जानने का, आपने सच में भारत की जनता का दिल जीत लिया. जिस एक्साइटमेंट से आप आई थी, आपने पूरी बात ऐसे बोली जैसे आयशा फ्री में चॉकलेट बांट रही है. इतना इंटरेस्ट आपको क्यों था. ना आयशा आपकी बेस्ट फ्रेंड है या ना मुनव्वर, तो आपको क्या लेना देना था'. उन्होंने आगे कहा, 'हमने देखा आप तालियां बजा बजा कर सुन रही थी. बहुत मजे ले रही थी. बहुत स्पष्ट था कि आप इस टॉपिक को उछाल रही थी. मैं वास्तव में जानना चाहता हूं कि आप अपना इतिहास भूल गई थी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.