ETV Bharat / entertainment

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कौन लेगा दयाबेन की जगह? होगा बड़ा बदलाव - तारक मेहता का उल्टा चश्मा दयाबेन रोल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बड़े बदलाव की तैयारी है. शो में दयाबेन की एंट्री से लेकर जेठा लाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में होने वाले बदलावों को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. वहीं, शो मेकर्स ने इन बातों को लेकर विस्तार से बताया है कि शो में क्या-क्या बदलाव की तैयारी चल रही है.

etv bharat
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 2:05 PM IST

मुंबईः पिछले 12 सालों से लोगों को हंसाते आ रहे फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बड़े बदलाव की तैयारी है. इन्ही बदलावों को लेकर शो लाइमलाइट में बना हुआ है. शो में दयाबेन की एंट्री को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. ऐसे में मेकर्स ने शो में बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है. शो के निर्माता असित मोदी ने बताया कि जल्द ही दयाबेन की वापसी के साथ-साथ शो में कुछ नए चेहरे भी जोड़े जाएंगे.

शो मेकर्स ने बताया कि इसके साथ ही गोकुलधाम सोसाइटी और जेठा लाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स भी बदल जाएगा. दरअसल शो दयाबेन के बाद शो के मुख्य पात्र जेठालाल के फ्रेंड तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा भी शो को अलविदा कह चुके हैं. शो के निर्माता असित मोदी ने एक न्यूज चैनल को बताया कि 'हम लोग जहां शूटिंग कर रहे थे, वहां पहले दिक्कतें आती थी.

यह भी पढ़ें- शिमला की वादियों में दिव्या ने ओढ़ी खूबसूरती की ओढ़नी, फैंस बोले- Nature with beauty

उन्होंने आगे बताया कि कोविड का समय था और वह एकदम रिहायशी इलाका था और इसी वजह से संक्रमण के कई केस आ रहे थे. वहां रह रहे लोगों को तो हमसे भी डर लग जाता था कि शूटिंग का क्रू आ जाता है. रोड पर शूटिंग नहीं कर सकते थे तो बहुत समय से हमें लग रहा था कि एक नया सेट बनाना चाहिए. ऐसे में अब हम लोगों ने फिल्म सिटी के अंदर ही तारक मेहता के सेट पर ही दुकान का सेट बना लिया है, जिसके चलते अब हम शूटिंग आराम से कर पाएंगे. राइटिंग में कुछ नयापन होगा जो दर्शकों को पसंद आए.

वहीं, नई दयाबेन के रुप में क्या दिशा वकानी किरदार निभाएंगी को लेकर उन्होंने कहा, 'हम भी चाहते हैं कि पुरानी वाली ही दयाबेन आनी चाहिए. लेकिन पारिवारिक ज़िम्मेदारी है और एक ख़ुशी की बात है कि उनके परिवार में एक बेटा का जन्म हुआ है. एक बेटी थी. अब एक बेटा हो गया है तो संपूर्ण परिवार हो गया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं और मेरी टीम जिन्हें भी ढूंढेंगे वो दर्शकों को पसंद आएंगी. हमारी पूरी कोशिश होगी कि एक अच्छा मनोरंजन दें.

मुंबईः पिछले 12 सालों से लोगों को हंसाते आ रहे फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बड़े बदलाव की तैयारी है. इन्ही बदलावों को लेकर शो लाइमलाइट में बना हुआ है. शो में दयाबेन की एंट्री को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. ऐसे में मेकर्स ने शो में बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है. शो के निर्माता असित मोदी ने बताया कि जल्द ही दयाबेन की वापसी के साथ-साथ शो में कुछ नए चेहरे भी जोड़े जाएंगे.

शो मेकर्स ने बताया कि इसके साथ ही गोकुलधाम सोसाइटी और जेठा लाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स भी बदल जाएगा. दरअसल शो दयाबेन के बाद शो के मुख्य पात्र जेठालाल के फ्रेंड तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा भी शो को अलविदा कह चुके हैं. शो के निर्माता असित मोदी ने एक न्यूज चैनल को बताया कि 'हम लोग जहां शूटिंग कर रहे थे, वहां पहले दिक्कतें आती थी.

यह भी पढ़ें- शिमला की वादियों में दिव्या ने ओढ़ी खूबसूरती की ओढ़नी, फैंस बोले- Nature with beauty

उन्होंने आगे बताया कि कोविड का समय था और वह एकदम रिहायशी इलाका था और इसी वजह से संक्रमण के कई केस आ रहे थे. वहां रह रहे लोगों को तो हमसे भी डर लग जाता था कि शूटिंग का क्रू आ जाता है. रोड पर शूटिंग नहीं कर सकते थे तो बहुत समय से हमें लग रहा था कि एक नया सेट बनाना चाहिए. ऐसे में अब हम लोगों ने फिल्म सिटी के अंदर ही तारक मेहता के सेट पर ही दुकान का सेट बना लिया है, जिसके चलते अब हम शूटिंग आराम से कर पाएंगे. राइटिंग में कुछ नयापन होगा जो दर्शकों को पसंद आए.

वहीं, नई दयाबेन के रुप में क्या दिशा वकानी किरदार निभाएंगी को लेकर उन्होंने कहा, 'हम भी चाहते हैं कि पुरानी वाली ही दयाबेन आनी चाहिए. लेकिन पारिवारिक ज़िम्मेदारी है और एक ख़ुशी की बात है कि उनके परिवार में एक बेटा का जन्म हुआ है. एक बेटी थी. अब एक बेटा हो गया है तो संपूर्ण परिवार हो गया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं और मेरी टीम जिन्हें भी ढूंढेंगे वो दर्शकों को पसंद आएंगी. हमारी पूरी कोशिश होगी कि एक अच्छा मनोरंजन दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.