ETV Bharat / entertainment

Athiya Rahul Photos : शादी के बाद अथिया शेट्टी ने पति राहुल की बाहों में लिपटे शेयर कीं 'सुखभरी' तस्वीरें, देखें - अथिया शेट्टी और केएल राहुल

Athiya Rahul Photos : अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल से शादी के चार दिन बाद सुखभरी तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में कपल का खूबसूरत अंदाज दिख रहा है.

Athiya Rahul Photos
अथिया शेट्टी
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:59 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 11:40 AM IST

मुंबई : सुनील शेट्टी ने अब अपनी इकलौती बेटी अथिया शेट्टी को विदा कर दिया है. अथिया ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को अपना हमसफर बनाया है. कपल ने बीती 23 जनवरी को खास 100 मेहमानों के बीच सात फेरे लिए और जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत की. अब शादी के चार दिन बाद अथिया शेट्टी ने सुखभरी तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें अथिया-राहुल की हल्दी सेरेमनी की है.

इन तस्वीरों को शेयर कर अथिया ने कैप्शन में लिखा है, 'सुख'. अथिया की इन तस्वीरों में बेहद शानदार यादें जुड़ हुई हैं. पहली तस्वीर में अथिया और राहुल मेहंदी से लबरेज एक-दूजे की बाहों में दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में अथिया अकेली हैं और खूब मुस्कुरा रही हैं. तीसरी तस्वीर में वह भाई अहान शेट्टी को हल्दी लगा रही हैं. अथिया ने कुल चार तस्वीरें शेयर की हैं.

फैंस के लाइक की लगी झड़ी

बता दें, अथिया-राहुल की इन तस्वीरों को 10 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. अथिया के ज्यादातर फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं और उनके खुशी जीवन की कामना कर रहे हैं. ना सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इन यादगार और खूबसूरत तस्वीरों पर लाइक का बटन दबा रहे हैं. अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने लाडली बेटी की इन तस्वीरों पर ब्लैक हार्ट इमोजी शेयर किया है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना ने रेड हार्ट इमोजी शेयर कर तस्वीरों को लाइक किया है.

कब होगा रिसेप्शन ?

बता दें, बेटी के हाथ पीले करने के बाद सुनील शेट्टी ने अथिया-राहुल के वेडिंग रिसेप्शन पर अपडेट साझा किया था. सुनील ने बताया था कि रिसेप्शन आईपीएल 2023 के बाद ही हो पाएगा.

ये भी पढे़ं : Sunil Shetty on Wedding Gifts : 'ये सब झूठ है', अथिया-राहुल को शादी में मिले करोड़ों के गिफ्ट पर बोले सुनील शेट्टी

मुंबई : सुनील शेट्टी ने अब अपनी इकलौती बेटी अथिया शेट्टी को विदा कर दिया है. अथिया ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को अपना हमसफर बनाया है. कपल ने बीती 23 जनवरी को खास 100 मेहमानों के बीच सात फेरे लिए और जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत की. अब शादी के चार दिन बाद अथिया शेट्टी ने सुखभरी तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें अथिया-राहुल की हल्दी सेरेमनी की है.

इन तस्वीरों को शेयर कर अथिया ने कैप्शन में लिखा है, 'सुख'. अथिया की इन तस्वीरों में बेहद शानदार यादें जुड़ हुई हैं. पहली तस्वीर में अथिया और राहुल मेहंदी से लबरेज एक-दूजे की बाहों में दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में अथिया अकेली हैं और खूब मुस्कुरा रही हैं. तीसरी तस्वीर में वह भाई अहान शेट्टी को हल्दी लगा रही हैं. अथिया ने कुल चार तस्वीरें शेयर की हैं.

फैंस के लाइक की लगी झड़ी

बता दें, अथिया-राहुल की इन तस्वीरों को 10 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. अथिया के ज्यादातर फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं और उनके खुशी जीवन की कामना कर रहे हैं. ना सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इन यादगार और खूबसूरत तस्वीरों पर लाइक का बटन दबा रहे हैं. अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने लाडली बेटी की इन तस्वीरों पर ब्लैक हार्ट इमोजी शेयर किया है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना ने रेड हार्ट इमोजी शेयर कर तस्वीरों को लाइक किया है.

कब होगा रिसेप्शन ?

बता दें, बेटी के हाथ पीले करने के बाद सुनील शेट्टी ने अथिया-राहुल के वेडिंग रिसेप्शन पर अपडेट साझा किया था. सुनील ने बताया था कि रिसेप्शन आईपीएल 2023 के बाद ही हो पाएगा.

ये भी पढे़ं : Sunil Shetty on Wedding Gifts : 'ये सब झूठ है', अथिया-राहुल को शादी में मिले करोड़ों के गिफ्ट पर बोले सुनील शेट्टी

Last Updated : Jan 28, 2023, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.