ETV Bharat / entertainment

'Dunki' पर जब फैंस ने किए अजीबो-गरीब सवाल, 'King Khan' ने दिए मजेदार जवाब, फटाफट देखें AskSRK का लेटेस्ट सेशन - आस्कएसआरके डंकी

AskSRK Latest Session: बॉलीवुड सुपरस्टार ने बुधवार को एक बार फिर AskSRK सेशन के जरिए फैंस के साथ रूबरू हुए. इस दौरान किंग खान से उनकी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के बारे में कई सवाल किए गए. आइए एक नजर डालते AskSRK के लेटेस्ट सेशन पर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 8:17 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान, अपने फैंस के साथ रूबरू होने के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. इसके लिए वह AskSRK सेशन का सहारा लेते है. आज, 6 दिसंबर को किंग खान एक बार फिर अपने लेटेस्ट सेशन के साथ सोशल मीडिया पर लौटे है. इस दौरान उनसे फैंस उनसे आने वाली फिल्म के बारे में कई सवाल किए, जिसका जवाब किंग खान मजेदार अंदाज में देते नजर आए.

आस्क एसआरके के लेटेस्ट सेशन में एक फैन ने किंग खान से उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी का मतलब पूछा, जिस पर किंग खान ने कहा, 'डंकी वास्तव में बिना परमिट के सीमाओं को पार करने वाले गधो की जर्नी है. पंजाबी बोली में वे इसे डंकी कहते हैं.'

एक फैन ने पूछा, 'सर कोई रोमांटिक सॉन्ग आएगा मूवी से?' इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'ऑफ कोर्स आएगा, मैं हूं और रोमांस ना हो. ये तो वहीं बात हो गई कि दिल है और धड़कन ना हो.'

एक ने लिखा है, 'शाहरुख सर बीवी 6 महीने की प्रेग्नेंट है फिर भी बोल रही है उसे फिल्म देखनी है आपकी. क्या बताऊं उसको?' इस पर किंग खान कहा, 'डंकी बच्चों के लिए भी है इसलिए प्लीज उसे ले जाओ. एक तकिया साथ ले जाएं ताकि वह मूवी हॉल की सीट पर आराम से देख सके. बच्चे के लिए ऑल द बेस्ट.'

दूसरे फैन ने लिखा है, 'सर डंकी में साक्स सुक्स तो नहीं है न. पापा के साथ देख सकते हैं?' एसआरके ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं, 'साक्स सुक्स तो समझा नहीं, टिकट पर टैक्स टुक्स जरूर होगा. डैडी से ले लेना.'

एक अन्य फैन ने जवान के कैमियो के बारे में पूछा है, 'शाहरुख खान जवान के विक्रम राठौड़ का कैमियो इसमें क्यों रखा है?' सुपरस्टार ने जवाब दिया, 'क्योंकि इस पिक्चर में भी मैं आर्मी का जवान हूं. समझ गया भाई या और क्लियर करूं. डंकी ट्रेलर में स्टूपिड क्वेश्चन सेशन भी है. प्लीज. हाहा लव यू.'

हाल ही में डंकी के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था. जिसे देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किंग खान की इस साल की तीसरी फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शाहरुख खान, अपने फैंस के साथ रूबरू होने के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. इसके लिए वह AskSRK सेशन का सहारा लेते है. आज, 6 दिसंबर को किंग खान एक बार फिर अपने लेटेस्ट सेशन के साथ सोशल मीडिया पर लौटे है. इस दौरान उनसे फैंस उनसे आने वाली फिल्म के बारे में कई सवाल किए, जिसका जवाब किंग खान मजेदार अंदाज में देते नजर आए.

आस्क एसआरके के लेटेस्ट सेशन में एक फैन ने किंग खान से उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी का मतलब पूछा, जिस पर किंग खान ने कहा, 'डंकी वास्तव में बिना परमिट के सीमाओं को पार करने वाले गधो की जर्नी है. पंजाबी बोली में वे इसे डंकी कहते हैं.'

एक फैन ने पूछा, 'सर कोई रोमांटिक सॉन्ग आएगा मूवी से?' इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'ऑफ कोर्स आएगा, मैं हूं और रोमांस ना हो. ये तो वहीं बात हो गई कि दिल है और धड़कन ना हो.'

एक ने लिखा है, 'शाहरुख सर बीवी 6 महीने की प्रेग्नेंट है फिर भी बोल रही है उसे फिल्म देखनी है आपकी. क्या बताऊं उसको?' इस पर किंग खान कहा, 'डंकी बच्चों के लिए भी है इसलिए प्लीज उसे ले जाओ. एक तकिया साथ ले जाएं ताकि वह मूवी हॉल की सीट पर आराम से देख सके. बच्चे के लिए ऑल द बेस्ट.'

दूसरे फैन ने लिखा है, 'सर डंकी में साक्स सुक्स तो नहीं है न. पापा के साथ देख सकते हैं?' एसआरके ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं, 'साक्स सुक्स तो समझा नहीं, टिकट पर टैक्स टुक्स जरूर होगा. डैडी से ले लेना.'

एक अन्य फैन ने जवान के कैमियो के बारे में पूछा है, 'शाहरुख खान जवान के विक्रम राठौड़ का कैमियो इसमें क्यों रखा है?' सुपरस्टार ने जवाब दिया, 'क्योंकि इस पिक्चर में भी मैं आर्मी का जवान हूं. समझ गया भाई या और क्लियर करूं. डंकी ट्रेलर में स्टूपिड क्वेश्चन सेशन भी है. प्लीज. हाहा लव यू.'

हाल ही में डंकी के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था. जिसे देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किंग खान की इस साल की तीसरी फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.